फर्जी एडवाइजरी को लूट गए फर्जी पत्रकार : संचालक पहुंचा पुलिस के पास बोला मैं अनरेजिस्टर एडवाइजरी चलता हूं मुझसे धमका कर ले गए दो लाख, घटना का सीसीटीवी फुटेज गायब, पुलिस बोली ठगने वाले डीवीआर भी ले गए, लेकिन बात हजम नहीं
इंदौर -इंदौर निवेशकों से धोखाधड़ी करने वाली फर्जी एडवाइजरी फर्म का संचालक खुद धोखे का शिकार हो गया और फर्जी पत्रकार छापा मारकर दो लाख ले गए। विजय नगर थाना पुलिस ने संचालक कुलदीप चंदेल के भाई चंदन की शिकायत पर छापा मारने वाले नवीन तिवारी, प्रफुल्ल और अन्य के विरुद्ध अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इंदौर की विजय नगर पुलिस ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है |
विजय नगर थाना पुलिस के मुताबिक बड़ी भमौरी निवासी चंदन चंदेल द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक भाई की एडवाइजरी फर्म पर आरोपित नवीन तिवारी और प्रफुल्ल साथियों के साथ आया और धमकाया। बदनाम और पुलिस कार्रवाई करने की धमकी देकर आरोपितों ने दो लाख रुपये ले लिए। पुलिस ने घटना की तस्दीक के लिए नवीन की तलाश की लेकिन वह फरार हो गया। मामले में और लोगों के नाम भी सामने आ सकते है।
तहजीब काजी,थाना प्रभारी
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।