अब बाजार में आया फर्जी पेटिएम : स्क्रीन पर पेमेंट की फर्जी रसीद दिखा हजारों की खरीदारी करके रफूचक्कर हुई लड़कियां
बाईट – दुकान दार
इंदौर:- में अपने शातिरा अंदाज में एक युवती फर्जी पेटीएम ऐप बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देती हुई नजर आ रही है | जहां इस शातिर ठग युवती ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग दुकानों पर पहुंचकर एक जगह से कपड़े तो एक जगह से जूते खरीद कर हजारों रुपए की शॉपिंग की और फर्जी ऐप के जरिए दुकानदारों को बेवकूफ बनाकर वहां से रफूचक्कर हो गई, फिलहाल में दोनों ही घटनाओं में पुलिस ठगौरी युवती की तलाश कर रही है | इंदौर शहर में एक ठगौरी युवती का शातिरा अंदाज में फर्जी ऐप बनाकर घटना को अंजाम देना अब दुकानदारों के बीच एक चर्चा और दहशत का विषय बना हुआ है यह आरोपी युवती ने पहली घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित एक जूते की दुकान पर पहुंचकर ₹3000 हजार की जूतों की खरीदारी कर फर्जी ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर होने की बात कर वहां से रफूचक्कर हो गई तो पलासिया थाना क्षेत्र स्थित कपड़े की दुकान पर पहुंचकर 17000 के कपड़े खरीद कर वह से भी फर्जी एप से पैसे ट्रांसफर होने का फर्जी मेसेज दिखाकर वहां से भाग निकली, फिलहाल में दोनों ही घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं | जिस आधार पर एमजी रोड पुलिस और पलासिया थाना पुलिस ठगौरी युवती की तलाश में जुट गई है |