इंदौर
Black fungus मरीज़ के परिजनों ने पकड़े एसडीएम अंशुल खरे के पैर : बोलो साहब आप दिलवा दो नहीं तो मरीज मरीज मर जाएगा, पूरे इंदौर में कहीं नहीं है इंजेक्शन, समीक्षा बैठक में आए मुख्यमंत्री से इंजेक्शन की भीख मांगने आए थे परिजन
इंदौर – मुख्यमंत्री के पहुचने से (CM Shivraj Chauhan in Indore) पहले ब्लैक फंगस (black fungus patient) से पीड़ित मरीज के परिजन इंदौर कलेक्टर ऑफिस के बाहर इंजेक्शन लेने के लिए पहुंच गए, जब सीएम की सुरक्षा में मौजूद अधिकारियों ने उन्हें वहां से खदेड़ा तो परिजनों ने (SDM Indore Anshul Khare)अंशुल खरे के पकड़ पैर कहा के मेरे पिता की जान खतरे में है, पहले तो एसडीएम ने भी उन्हें टालने की कोशिश की लेकिन इस घटना का भारी मीडिया कवरेज होता देख sdm ने cmho से बात कर अस्वाशन दिया, खबर लिखने तक ये पुष्टि नहीं हो पाई की उन्हें दवा मिली के नहीं।