जयपुर में किसान आंदोलन, जयपुर-दिल्ली हाईवे पर आज होगा चक्का-जाम
किसान आंदोलन को लेकर राजस्थान में आज तहसील-जिला स्तर पर चक्का जाम किया जाएगा। किसान संघर्ष समन्वय समिति के पदाधिकारी डॉ. संजय माधव ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर में सूरजपोल गेट के बाहर दिल्ली हाईवे पर चक्का जाम होगा साथ ही दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विरोध प्रदर्शन रखा गया है। डॉ. संजय के मुताबिक राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन, पर्चा-पोस्टर का प्रकाशन और वितरण सभाओं, गोष्ठियों, धरना-प्रदर्शन आदि के द्वारा संघन अभियान चलाया जाएगा। किसान आंदोलन के कारण दिल्ली के सभी हाईवे बंद है। सिर्फ, जयपुर दिल्ली हाईवे खुला हुआ है | इसलिए यहां चक्का जाम करने व बंद करने का विचार किया गया है। संघर्ष समिति ने राज्य में आंदोलन को व्यापक आकार देने हेतु अन्य सभी किसान संगठनों को साथ लाने का निर्णय किया है | साथ ही सभी जनवादी संगठनों, किसान हितेषी राजनीतिक दलों और आम जनता से इस आंदोलन में सहयोग करने व साथ देने की अपील भी की है। बता दें कि आंदोलन के संबंध में समन्वय समिति ने दो दिन पहले ऐलान किया था। आंदोलन के चलते जयपुर-दिल्ली हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में पुलिस अलर्ट है एहतियात के तौर पर अधिकारी व जाब्ता तैनात कर दिया गया है।