सरकार ने नहीं सुनी तो ‘ आत्म निर्भर ‘ हो गए किसान, ख़ुद ही 500 ट्रोली मुरम डाल बना दी सड़क, इंदौर के देपालपुर की आत्म निर्भर तस्वीरें
किसानों ने किया स्वयं के खर्च पर बना दी सड़क
-15 दिनों में बना दिया रोड, 500 ट्रॉली मुरम का किया उपयोग
देपालपुर- वर्तमान समय मे जहाँ हर व्यक्ति छोटे से छोटे काम के लिए सरकार से उम्मीद करता है की सरकारी मद से काम हो जाए ऐसे में नगर के किसानों ने करीबन 5 किमी लंबी रोड पर 500 ट्रॉली मुरम-पत्थर डालकर 15 दिनों में रोड बनाकर तैयार कर दिया। जानकारी अनुसार देपालपुर के किसानों ने बारिश में कीचड़ भरे रास्ते से अपने खेतों पर जाने से बचने के लिए एकजुट होकर श्रमदान के रूप में स्वयं के निजी ट्रेक्टरों व खर्चे पर यह रोड निमार्ण किया। किसानों ने बताया बारिश के कारण यहां काफी परेशानियां होती थी। खेतों की मेड़ से चलकर निकलना पड़ता था। इसी परेशानी को देखते हुए नगर के 15-20 किसानों ने निजी खर्च से यह रास्ता तैयार किया। शांति विहार कॉलोनी के पीछे से तकीपुरा रोड तक ओर बेटमा रोड से खदान तक सड़क का निर्माण किया।सहयोग करने वाले किसानों में हुकम ठाकुर,राजेन्द्र ठाकुर,सन्तोष ठाकुर,पप्पू ठाकुर,हेमसिंह पटेल, निरंजन ठाकुर,महेश ठाकुर,त्रिलोक ठाकुर,महेंद्र मकवाना,मोहन ठाकुर,संजु ठाकुर थे जिनके सहयोग से सड़क निर्माण हुई।
Farmers made road from himself in depalpur