इंदौर में बेखौफ बदमाश : पहले व्यापारी की गाड़ी थोड़ी फिर भी ले उड़े पैसों से भरा बैग, जमानत के बाद फिर पहुंचे व्यापारी को धमकाने
इंदौर – एक शादी समारोह में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा शादी में दहशत फैलाने के उद्देश्य से शादी में भाग लेने पहुंचे मेहमान की कार में बदमाश तोड़फोड़ कर कार से 40000 से भरा बैग लेकर भाग निकले थे, घटना करके भाग रहे बदमाशों को लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया था, अब इन आरोपियों को कोर्ट से तो जमानत मिल गई लेकिन यह आरोपी फिर से शिकायत करने वाले व्यक्ति को पुलिस में एफआईआर करने को लेकर धमका रहे हे ।
लोहा कारोबारी सलीम मुल्तानी अपने रिस्तेदार के यह शादी में गोकुल गार्डन में शादी में पहुंचे थे इस दौरान उज्जैन से आई बारात के लोगो को इन बदमाशों के द्वारा दहसत फैलाने को लेकर गार्डन के बहार खड़ी मेहमान कि कार में तोड़फोड़ कर कार में रखे हजारो रुपए नगदी से भरे बैग को लेकर भाग निकले थे , जब यह बदमाश भाग रहे थे तो लोगो ने इनको पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, अब यह अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बहार आकर फिर से कारोबारी को शिकायत करने को लेकर धमकी दे रहे हैं जिसकी शिकायत करने फिर से कारोबारी आज पुलिस अधिकारी के पास पहुंचे थे ।
सलीम मुल्तानी कारोबारी