हैवान मां ! अपने ही बच्चे को गर्म चाकुओं से जगह गजह जलाया, बच्चा चीखें मारता रहा लेकिन कलेजा नहीं पसरा मां का, बाप को फोन पर सुनाई आपबीती तब जाकर इंदौर के खजराना थाना में दर्ज हुआ मामला
इन्दौर – इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली मा ने आपने ही बच्चें के साथ हैवानियत का करने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बच्चे की माँ को नोटिस जारी किया है तो वही बच्चे जी उसके पहले पिता के हवाले किया गया है।
बात दे मा हर रूप मे पूजनी होती है लेकिन इन्दौर में खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली रहने वाली महिला ने आपने ही बच्चे के साथ हैवानियत करने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मा को नोटिस किया गया है बताया जा रहा है कि महिला आपने पहले पति को छोड़ कर बच्चे के साथ अन्य स्थान पर रहती थी और इसी दौरन उसने किसी काम से नाराज होकर इसी तरह की हैवानियत को आजमा दिया है जब बच्चे ने पूरी जानकारी अपने पिता को दी तो पिता घायल बच्चे को पुलिस के पास लेकर पहुंचे और पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज कराया गया है |
रितेश यादव एसआई खजराना थाना इन्दौर