Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

फिल्मी स्टाइल में शराब माफिया का किया पीछा : लग्जरी गाड़ी में कर रहे थे देसी शराब की तस्करी, इंदौर आबकारी टीम की बड़ी सफलता, चोइथराम सब्जी मंडी के पास से स्कोडा कार से 350 पव्वे बरामद

आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश एवम कलेक्टर इंदौर के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान में दिनांक 14/01/2021 को रात में लगभग 10 बजे मुखबिर की सूचना पर और उसके बताए अनुसार वाहन Skoda Car क्रमांक MP04-CC-1654 द्वारा अवैध मदिरा परिवहन की सूचना प्राप्त हुई । सूचना के आधार पर मय फोर्स चोइथराम सब्जीमंडी के पास पहुंचे । थोड़ी देर बाद उक्त वाहन आता हुआ दिखाई दिया, उसे रोकने का इशारा करने पर वाहन चालक द्वारा तीव्र गति से वाहन भगाने का प्रयास किया गया । उसका पीछा करने पर वाहन चालक बसंतपुरी कालोनी के पास रोक लिया गया । मौके पर तलाशी लेने पर वाहन की पिछली डिक्की में सात पेटी में 350 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद की गई । विधिवत जाँच पश्चात वाहन और मदिरा को कब्जे आबकारी लिया जाकर विधिवत प्रकरण दर्ज किया गया । आरोपी को आज दिनांक 15/01/2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । प्रकरण में विशेष सहयोग आरक्षक सतेज कोपरगांवकर, मुकेश रावत, सुरेश चौंगड और अनूप बिडला का सराहनीय योगदान रहा ।
उक्त प्रकरण वृत्त- बालदा कालोनी के सहायक जिला आबकारी अधिकारी अवधेश पाण्डेय द्वारा कायम किया गया ।
मदिरा की कीमत 38500 एवं वाहन की कीमत लगभग दस लाख,

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker