शराब ठेकेदार के मैनेजर के साथ चाकू की नोक पर फिल्मी स्टाइल में लूट, चलती जीप में घुस गया बदमाश चाकू दिखाकर ₹300000 लूट लिए, इंदौर के गांधी नगर की घटना, पुलिस कर रही जांच
बाईट – त्रिलोक सिंह , पीड़ित
इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र में एक शराब ठेकेदार के मैनेजर के साथ तीन लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है। मैनेजर का कहना है | कि बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया। बदमाश चलती जीप में ही चढ़ गए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और तीन लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। गांधी नगर पुलिस अनुसार पीड़ित त्रिलोक सिंह रात करीब 11 बजे थाने पहुंचा था। उसने बताया कि वह शराब ठेकेदार का मैनेजर है। रात में वह वाइन शॉप से रुपए एकत्रित कर अपनी जीप से घर जा रहा था। नावदापंथ रोड पर अचानक तीन बाइक सवार उसके पीछे लग गए। उन्होंने जीप रुकवाने की कोशिश की। मैंनजर ने जीप नहीं रोकी तो एक बदमाश पीछे से जीप में चढ़ गया। उसने चाकू दिखाते हुए कहा कि रुपए निकाल, वरना जान से मार दूंगा। इसके बाद वे बैग में रखे तीन लाख रुपए लेकर भाग निकले। सूचना पर एएसपी प्रशांत चौबे, टीआई अनिल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार जीप में कोई कैसे चढ़ सकता है। घटना अभी संदिग्ध है। इसलिए पुलिस पुरे मामले की संग्दिग्ध मानते हुए जांच कर रही हे, |