देपालपुर में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कुल 14481 मतदाता
देपालपुर:-( जेपी नागर ):-परिषद के आगामी माह में होने वाले चुनाव को लेकर वार्ड स्तर पर बनाई गई प्रारूप मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बुधवार को संबंधित वार्ड के मतदान केंद्र पर किया गया । नई मतदाता सूची अनुसार नगर में अब कुल 14481 मतदाता हो गए हैं, जो चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग कर नई परिषद चुनेंगे इस बार मतदाता सूची और बनने वाली परिषद में महिलाओं का बहुमत देखने को मिल रहा है । निकायों के लिए मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 8 फरवरी को कर 15 फरवरी तक नाम जोड़ने-घटाने का कार्य किया गया था। प्रारूप प्रकाशन के पश्चात अंतिम प्रकाशन में 220 मतदाताओं की वृद्घि हुई है 19 केंद्रों पर कुल 14481 मतदाता |
प्रारूप प्रकाशन के समय नगर के कुल मतदाताओं की संख्या 14216 थी, जिसमे महिला व पुरुष सहित 1 अन्य मतदाता थे ।
प्रारूप प्रकाशन के बाद प्राप्त दावों और आपत्तियों के दौरान कुल 681 मतदाताओं के नाम जोड़े गए व 461 मतदाताओं के नाम हटाए गए अंतिम प्रकाशन के पश्चात नगर परिषद के 15 वार्डों हेतु बनाए गए 19 मतदान केंद्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 14481 हो गई है जिनमें 7126 पुरुष एवं 7354 महिला मतदाता एवं 1 अन्य मतदाता हैं ।
महिलाओं का दिखाई दे रहा बहुमत
नगर के कुल मतदाताओं में पुरुष की तुलना में 228 महिला मतदाता अधिक हैं, वहीं अध्यक्ष पद सामान्य महिला के लिए होने से और 15 में से 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होने से इस बार बनने वाली परिषद में भी महिलाओं का बहुमत रहेगा। नगर के वार्ड ,1,4,7,10,11,13 व 14 क्रमशः महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है ।