अपनी इंदौर में रह रही पत्नी को राह चलते ट्रिपल तलाक देने पर पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, आरोपी पति की तलाश जारी, ट्रिपल तलाक कानून के बाद लगातार हो रही ऐसे नालायक पतियों पर कार्यवाही
बाइट- राम लखन सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी, जुनी इंदौर
केंद्र सरकार ने भले ही मुस्लिम समाज की महिलाओं परेशानियों को देखते हुए तलाक बिल लाकर उन्हें सुरक्षा देने का प्रयास किया हो लेकिन उसके बावजूद भी लगातार ट्रिपल तलाक के मामले सामने आ रहे हैं ।
ऐसा ही एक मामला जूनी इंदौर थाना इलाके से सामने आया है जहां इंदौर की रहने वाली एक महिला का निकाह कुछ साल पहले रतलाम के ,इमरान खान, के साथ हुआ था बाद में दोनों के बीच पारिवारिक विवाद हो गया जिसके चलते दोनों अलग-अलग रह रहे हैं ।
महिला ने भरण पोषण के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था 25 मार्च को जब वह कोर्ट से बयान देकर वापस आ रही थी इसी दौरान उसका शौहर इमरान अपने कुछ साथियों के साथ मिला और रास्ते में रोककर उसके साथ न केवल गाली गलौज किया बल्कि तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया ।
इसके बाद पीड़ित महिला जूनी इंदौर थाने पहुंची और इस बात की लिखित शिकायत की महिला की शिकायत पर जूनी इंदौर थाना पुलिस ने गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और ट्रिपल तलाक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।