Madhya PradeshUncategorizedइंदौर
इंदौर के विजय नगर में देर रात लगी 5 बसों में आग, चौकीदार की झोपड़ी भी लपटों में आई तो भाग कर बचाई जान, दमकल ने पहुंचकर पाया काबू
इंदौर:- के विजय नगर थाना क्षेत्र के मैके निक के मैदान में अचानक पांच वोल्वो बसों में अचानक भीषण आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि पास में गैरेज सहित एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया बताया जा रहा है कि सभी बसे अलग-अलग व्यापारियों की है जो रिपेयरिंग के लिए गैरेज पर लाई गई थी गैरेज के पास ही चौकीदार की एक झोपड़ी है आग लगने के बाद चौकीदार ने झोपड़ी से निकलकर बचाई अपनी जान आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है भीषण आग के चलते करोड़ों रुपए मूल्य का नुकसान होना बताया जा रहा है |