शादी में किया हर्ष फायर, गोली सीधे 16 साल के कराटे चैंपियन के सिर में लगी, गंभीर, खुड़ैल की घटना
इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र के उज्जैनया गांव में शादी समारोह की बरात में हुए हर्ष फायर 16 वर्षीय कराटे गोल्ड मेडलिस्ट नाबालिक बच्चे के सर में लगी , गोली घायल अवस्था में बच्चे को उपचार के लिए निजी अस्पताल में कराया भर्ती.
मामला खुडैल थाना क्षेत्र के उज्जैनिया गांव का है जहां बताया जा रहा है कि पांडे परिवार में शादी समारोह बरात दरवाजे पर लगने वाली थी, दुल्हन और उसका परिवार बरात और दूल्हे का आने का इंतजार कर रहा था इसी दौरान संदीप नामक युवक ने बारात में हर्ष फायर कर दिया, अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए 16 वर्षीय अल्पेश शर्मा सर मैं गोली जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में तत्काल बराती और परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है , अल्पेश एक कराटे चैंपियन है और कई पदक मिल चुके हैं लेकिन अल्पेश जिस शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था वहीं गोली लगने से घायल हो गया.
पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
fire in marriage hit a boy
वाइट – राजकुमार शर्मा परिजन