इंदौर
इंदौर के नौलखा में तीन दुकान में आग लगने से खाक, जिंदा जला एक आदमी, शॉर्ट सर्किट से आज सुबह लगी आग
इंदौर – इंदौर में आज अल सुबह की दुकान में आग लग गई जिसके चलते दुकानों में भारी नुकसान हुआ है साथ ही आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हुई है
इंदौर के नौलखा क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई और तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया आग ने कुछ ही समय में आग ने भीषण रूप ले लिया आग के कारण दवाई की दुकान चश्मे की दुकान और एक अन्य दुकान को खासा नुकसान पहुंचा है साथ ही एक व्यक्ति की मौत आग से झुलसने के कारण हुई है मृतक का नाम बंटी बताया जा रहा है और मृतक हममाली का कार्य करता था दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया
बाइट प्रत्यक्ष दर्शी
सुपर इंदौर के नौलखा छेत्र में लगी आग
तीन दुकानों में लगी आग
दुकानों को पहुंचा काफी नुकसान है
आग लगने से एक व्यक्ति की मौत