बुलेट से पटाखे चलाना पड़ा भारी, इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया अभियान, पहले ही दिन 20 से ज्यादा बुलेट के चालान हुए,
बाइट – रणजीत सिंह देवके , एएसपी ट्रेफिक
इंदौर:- में ट्रैफीक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इन्दौर शहर के मुख्य चौराहे पर पटाखे फोड़ने वाली करीब 20 बुलेट टू व्हीलर वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए, समझाइश दी और कहा कि बुलेट के सायलेंसर में पटाखों की आवाज से जनता में भय का माहौल बना हुआ है इसी वजह से एक्सीडेंट शहर में ज्यादा हो रहे है | दरअसल इंदौर शहर में बढ़ती बुलेट की तादाद से एक बार फिर इन्दौर शहर में पुलिस कार्यवाही में जुट गया है | बुलेट होना गुनाह नहीं है लेकिन बुलेट से पटाखे फोड़ने वालों से आम लोगो में भय का माहौल बना हुआ है सूत्रों के मुताबिक किसी बुलेट वाले वाहन चालक ने पुलिस विभाग के बड़े अफसर के सामने बुलेट वाहन से पटाखा फोड़ दिया था | जिसके बाद तुरंत वायरलेस पर ट्रेफिक पुलिस को निर्देशित किया गया कि फटाखे फोड़ने वाली बुलेट पर कार्रवाई शुरू की जाए जिसके बाद इन्दौर शहर के मुख्य चौराहे पर पटाखे फोड़ने वाले बुलेट पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई शुरू कर करीब 20 से ज्यादा बुलेट पर चलानी कार्यवाही की वही बुलेट चालक इस कार्यवाही से बचाते हुए भी नजर आए, ट्रैफिक एएसपी ,रणजीत सिंह, देवके का कहना है कि इन्दौर शहर के मुख्य चौराहों पर जो बुलेट से फटाखे फोड़े जा रहे है उसको लेकर लगातार चेकिंग की जयेगी जिसमें साइलेंसर के द्वारा आवाज निकालने पर बुलेट से चिंगारी भी निकलती है और आग लगने का डर भी ज्यादा रहता है फिलहाल लगातार फटाखे फोड़ने वाले वाहनों वालों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी |