Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Rajasthanrajsthanजयपुर

राज्य में सड़कों के विकास के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना में राज्य सरकार को केंद्र से मिले 308 करोड़, पूरे देश मे इस योजना के अंतर्गत सबके बनाने वाले राज्यों में राजस्थान भी अव्वल, ग्रामीण क्षेत्रों की 5800 किलोमीटर सड़कें होंगी चौड़ी

जयपुर, 22 जनवरी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में उल्ले खनीय कार्य
करने के लिए राजस्थान को केन्द्र सरकार से मिली प्राेत्साहन राषि से प्रदेष में लगभग 2910
किलोमीटर लम्बाई की ग्रामीण सड़को का नवीनीकरण किया जाएगा । वित्तीय प्राेत्साहन वर्ष 2019-20 के लिए प्रदेष काे आवंटित इस प्राेत्साहन राषि से ग्रामीण सड़काे का विकास करने के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय एवं प्रषासनिक स्वीकृति जारी कर दी हे । इसके अनुसार करीब 307 करोड़ 90 लाख रुपये की राषि से प्रदेष के ग्रामीण क्षेत्रों में
पीएमजीएसवाई के तहत बनी 966 सड़कों का नवीनीकरण होंगा । केन्द्र सरकार हर वर्ष पीएमजीएसवाई में सबसे ज्यादा कार्य करने वाले राज्यो में से कुछ राज्यों काे वित्तीय प्राेत्साहन प्रदान करती हे । गौरतलब हे कि राजस्थान में ग्रामीण सड़क विकास की प्रगति काे देखते हुए पिछले तीन वर्ष से राज्य को लगातार वित्तीय प्राेत्साहन प्राप्त हाे रहा हे । एक वर्ष में पीएमजीएसवाई के करीब 3430 कराेड रुपये स्वीकृत पिछले एक वर्ष में प्रदेष में पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण में सड़काे के लिए लगभग 3 हजार 122 करोड़ रुपये के राज्य के प्रस्तावाे काे स्वीकृत किया गया हे । इसमें लगभग 5800
किलोमीटर ग्रामीण सड़काे काे चैड़ा करने और इन्हें अपग्रेड करने के कार्य शुरू करवाए जा चुके
हे । इस प्रकार प्रदेष में इस याेजना के तीसरे चरण ओर वित्तीय प्राेत्साहन योजना के अंतर्गत पिछले
एक वर्ष में कुल 3 हजार 430 कराेड रुपये के 8 हजार 730 किलोमीटर सड़कों के प्रस्ताव स्वीकृत
किए गए हे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker