दुकान पर बैठने को किया मजबूर तो विवाहिता ने लगा ली फांसी, ढाई साल की बच्ची ने पड़ोसियों को बताया
मृतिका का भाई
इंदौर – इंदौर में लगातार आत्महत्याओं के मामले बढ़ते ही जा रहे हे फिर आज एक महिला ने अपने ही ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतिका के भाई ने ससुराल वालो पर यह आरोप लगाए हे की वह उनकी बेटी को दुकान पर बैठने को बोलते थे लेकिन मृतिका इस बात से इंकार कर रही थी बस इसके तनाव में आकर महिला ने आत्महत्या कर वही पुलिस ने महिला की मौत के बाद मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे
अपनी माँ को फांसी के फंदे पर झूलता देख बेटी ने जब पास में रहने वाले पडोसी को सुचना दी तो परिजन पडोसी ने आकर देखा तो महिला रानू फांसी पर लटकी मिली जिसकी मौत हो चली थी मृतिका की एक बेटी हे वही पति निजी कंपनी में काम करता लेकिन मृतिका रानू को ससुराल वाले उनकी दुकान पर बैठने को लेकर दबाव बना रहे थे वही मृतिका को दुकान पर बैठने में ठीक नहीं लगता था वह मना करती थी तो ससुराल वाले तनाव दे रहे थे बस इस बात के तनाव में आकर रानू ने आत्महत्या कर ली मृतिका के भाई ने दुकान पर बैठने की बात के तनाव में आकर आत्महत्या करने का आरोप ससुराल वालो पर लगाया हे वही कनाड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे