जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती 14 महीने बाद नजरबंदी से रिहा।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 14 माह के बाद रिहा किया गया है। महबूबा मुफ्ती की रिहाई के लिए सर्वोच्च न्यायालय में 15 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी। महबूबा की रिहाई से राजनीतिक हलचल पैदा हो गई है। रिहा होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने एक बयान दिया कि आज में एक साल से भी ज़्यादा अर्से के बाद रिहा हुईं हूं।इस दौरान पाँच अगस्त, 2019 के काले दिन का काला फ़ैसला हर पल मेरे दिल और रूह पर वार करता रहा।और मुझे एहसास है कि यही कैफ़ियत जम्मू-कश्मीर के तमाम लोगों की रही होगी। हम में से कोई भी शख़्स उस दिन की डाकाज़नी और बेइज़्ज़ती को क़त्तई भूल नहीं सकता।अब हम सबको इस बात का इरादा करना होगा कि दिल्ली दरबार ने जो पाँच अगस्त को ग़ैर-संवैधानिक, ग़ैर-लोकतांत्रिक, ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से हमसे छीन लिया, उसको वापस लेना होगा. बल्कि उसके साथ-साथ कश्मीर समस्या जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर में हज़ारों लोगों ने अपनी जानें निछावर की, उसको हल करने के लिए हमें अपनी जद्दोजहद जारी रखनी होगी।मैं मानती हूं कि यह राह क़त्तई आसान नहीं होगी। लेकिन मुझे यक़ीन है कि हम सब का हौसला और इरादा यह दुश्वार रास्ता तय करने में हमारा मददगार होगा।आज जबकि मुझे रिहा किया गया है, मैं चाहती हूं कि जम्मू-कश्मीर के जितने भी लोग मुल्क के अलग-अलग जेलों में बंद पड़े हैं, उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए। महबूबा की रिहाई के बाद उनकी बेटी इलितजा मुफ्ती ने ट्वीट कर बताया कि मेरी मां को मंगलवार को रिहा कर दिया गया। इस मुश्किल घड़ी में जिन लोगों ने मेरा साथ दिया, उनका शुक्रिया। मैं उन लोगों का आभारी रहूंगा। महबूबा को रिहा करने के बाद जम्मू कश्मीर प्रदेश प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने भी कहा कि महबूबा मुफ्ती को रिहा कर दिया गया है। महबूबा मुफ्ती की रिहाई के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश प्रशासन से कहां की क्या पूर्व मुख्यमंत्री को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत एक साल से अधिक बढ़ाया जा सकता है। अगर बढ़ाया जा सकता है तो इसे और कितने दिन तक बढ़ाया जाने पर विचार किया जा रहा है। अदालत ने प्रदेश प्रशासन को इस पक्ष पर बात करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया था। जिसकी सुनवाई 15 अक्टूबर को होनी थी।
Former Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti released from detention after 14 months