Madhya Pradeshभोपाल
पूर्व मंत्री पी सी शर्मा का भाजपा पर तीखा हमला, बोले – लॉक डाउन 3 फेल, पूरे देश में इंदौर सातवे नंबर पर, मजदूरों को पैदल न चलने देने वाला ऐलान भी फेल तो फिर उन क्षेत्रों के एसपी पर कार्यवाही क्यूं नहीं जहां मज़दूर पैदल चल रहे हैं ?
भोपाल : आज लॉक डाउन तीन खत्म हो रहा है,, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लॉक डॉउन पूरी तरीके से फैल रहा है,, क्योंकि लॉक डाउन होने के बावजूद भी कोरोनावायरस में इंदौर देश में सातवें नंबर पर है और भोपाल 11 नंबर पर आगया है,,वही पीसी शर्मा ने कहा कि यह सरकार प्रवासी मजदूरों को अपने घर तक पहुंचाने में भी असफल रही है,,, पीसी शर्मा ने मांग की के अगर कोई मजदूर पैदल चलता हुआ दिखाई दे, तो फिर क्षेत्र के एसपी पर कार्यवाही की जानी चाहिए,, साथ ही उन्होंने रीवा में मजदूरों पर लाठीचार्ज को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि रीवा के कलेक्टर और एसपी पर कार्यवाही हो, कोरोना काल में ट्यूशन फीस लिए जाने के फैसले को भी पीसी शर्मा गलत बताया।