जयपुर:- के चार बड़े पेयजल प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक संपन्न, अधिकतर प्रोजेक्ट लेट, जगतपुरा महल रोड की डेडलाइन दिसंबर से बढ़ा 28 फरवरी, 33 करोड़ लागत, जामडोली प्रोजेक्ट अक्टूबर से बढ़ा 15 जनवरी, 78 करोड़ लागत, आमेर के 33 करोड़ के प्रोजेक्ट की नई डेडलाइन्स 28 फरवरी, खो नागोरियान का 42 करोड़ का प्रोजेक्ट भी जनवरी में करना होगा पूरा । जजयपुरजिले में चल रही करीब एक करोड़ 80 लाख की पेयजल योजनाओं की नए अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने समीक्षा की, उन्होंने अभी तक हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को फुर्ती से काम कराने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा की गर्मी आने तक सभी प्रोजेक्ट पूर्ण कर नई कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई को सुचारू करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है । आपको बता दें हाल ही में पूर्व अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी की जगह मनीष बेनीवाल ने कमान संभाली है और जल्द से जल्द उनके क्षेत्राधिकार में चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा कर गाड़ी वापस पटरी पर लाने की कवायत तेज़ कर दी है ।
Related Articles
लापरवाही से बंटाधार ! ब्यावर में 247 करोड़ की लागत से शुरू हुई पेयजल योजना का काम 92% पूरा होने के बाद भी शुरू नहीं हुई सप्लाई, एसपीएमएल के लपेटे में आने के बाद फिर हुए री टेंडर , जवाजा क्षेत्र के 199 गांव और 390 ढाणियां आज भी प्यासी
April 9, 2021
जेजेएम की बैठक : एसीएस ने अप्रूव किए पाली के लिए 330 करोड़, तीन जिलों को पौने सात करोड़ की डीपीआर भी मंजूरी
November 29, 2021
Check Also
Close
-
चामुण्डा माता प्राण प्रतिष्ठा आयोजन आज सेApril 23, 2019