चौथे दिन चौथी चोरी : जूनी इंदौर में बाहर गए परिवार के यहां टूटे ताले, लाखों का माल पार
बाईट- महिला चौकीदार
इंदौर:- में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है | जहाँ मुम्बई गए परिवार के सुने फ्लेट को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए, तो चोरों ने चोरी करने से पहले नीचे बने चौकीदार के कमरे को भी बाहर से बन्द कर दिया था, फिलहाल में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलास शुरू की है | जूनी इंदौर थानां क्षेत्र के सैफी नगर आशियाना अपार्टमेंट में रहने वाले जोएब अली अपने परिवार से मिलने पिछले दो माह से मुम्बई गए हुए है | उस बिच चोरों ने फ्लेट की रेकी कर अपार्टमेंट पहुचे फिर नीचे बने चौकीदार के कमरे को बन्द किया उसके बाद दूसरी मंजिल पर सुने फ्लेट के ताले तोड़कर घर के अंदर से जेवरात पर हाथ साफ कर भाग निकले, जब पड़ोसियों ने ताले टूटे देखे तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर घटना स्थल का मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है |