भोपाल में 14 साल की नाबालिग से तीन युवकों ने किया गैंगरेप व ब्लैकमेल, ऑनलाइन गेम पब्जी द्वारा हुई थी दोस्ती
भोपाल – भोपाल में 14 साल की नाबालिग से तीन युवकों द्वारा गैंगरेप और ब्लैकमेल का मामला सामने आया है। एसएचओ अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि एसी मकैनिक फ़जैल, पेंटर फ़रहान और आर्किटेक्स रिज़वान, तीनों युवकों ने पब्जी ऑनलाइन खेलते समय 14 वर्षीय नाबालिग से दोस्ती की थी उसी दौरान उन्होंने अपने फोन नंबर भी आपस में शेयर किए थे जिसके बाद पिछले महा सितंबर में वे सभी अशोक गार्डन में मिले जहां तीनों ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद तीनों युवकों ने नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और दो या तीन बार उसे संपर्क भी किया जब नाबालिक दोबारा मिलने गई तो उन लोगों ने नाबालिग से दोबारा एमपी नगर में गैंगरेप किया बाद में नाबालिग ने इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों युवकों को नाबालिग से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
Gand rape in Bhopal after friendship through online PUBG game