गुजरात की गैंग इंदौर में लूट ! फर्जी एक्सीडेंट के बहाने गाड़ी रोक बैटरी व्यापारी से पौने दो लाख की लूट करने वाले गुजरात गैंग गिरफ्तार
इंदौर – इंदौर पुलिस ने बैटरी कारोबारी सौम्य जैन से एक लाख 70 हजार रुपये लूटने वाली गैंग का पर्दाफ़ाश करते हुवे लुटेरी गैंग के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया हे पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई राशि एक लाख 40 हजार रुपया और वारदात में प्रयुक्त 3 बाईक एक कार ओर तीन फर्जी बाईक की नंबर प्लेट पुलिस ने बरामद की हे.अब पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही हे |
इंदौर पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश ,लुटेरी गेंग के 8 बदमाषों को किया गिरफ्तार ,लुटेरों से लूटी हुई राशि की बरामद
3 बाइक एक कार भी की बरामद ,दरअसल जूनि इन्दौर थाना छेत्र के माणिकबाग ब्रिज ने निचे पिछले दिनों स्कीम नंबर-71 निवासी सौम्य जैन को रात बाइक सवार बदमाशों उस वक्त लूटा जब वो अपनी कार से घर लौट रहा था। सौम्य ने पुलिस को बताया बाइक पर आए दो बदमाशों ने उससे कहा कि आप टक्कर मार कर भागे हो। जब फरियादी बात के लिए कार से बाहर निकला उसी समय बदमाशों ने कार का कांच फोड़ कर एक लाख 70 हजार रुपयों से भरा बैग निकाल लिया। घटना को गंभीरता से लेते हुवे एएसपी और सीएसपी ने रावजी बाजार,भंवरकुआं थाना के सिपाहियों की टीम बनाई और कई दिनों तक कई किलोमीटर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सौैम्य ने बताया वह आरएनटी मार्ग स्थित श्रीवर्धन कॉम्पलेक्स से रवाना हुआ था। इस कॉम्पलेक्स में हवाला कारोबारियों के दफ्तर से पुलिस ने टाइमिंग के हिसाब से फुटेज निकाले तो बाइक सवारों का हुलिया मिल गया। पुलिसकर्मियों ने छावनी,टॉवर चौराहा तक सारे फुटेज निकाल लिए। इसी से सुराग मिला और मंगलवार को इंदौर से पांच आरोपी और नागपुर से 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया । अफसरों के मुताबिक आरोपियो ने पूछताछ में बतया की वो रैकी कर लूटपाट करते है। और जिस भी शहर में जाते थे वह की फर्जी नंबर प्लेट अपनी बाइक में लगा लेते थे आरोपी लूट की वारदात के बाद उज्जैन जाना बताया । आरोपी मूलतः गुजरात के रहने वाले हे और गैंग वारदात करने के बाद नागपुर भाग जाते थे पुलिस आरोपियों से लूटी हुई राशि में से एक लाख 40 हजार रूपए जप्त किये हे वारदात में प्रयुक्त 3 बाइक एक कार और 3 फर्जी बाईक की नंबर प्लेट जप्त की हे |
महेशचंद्र जैन,एसपी पश्चिम छेत्र
वही इंदौर पुलिस ने अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियो को भी आरोपियों के बारे में सुचना दे दी हे ताकि वह भी इस प्रकार की घटना हुई हो तो पता लग सके साथ आरोपियों से इंदौर के चंदनगर में इसी तरह हुई वारदात के बारे में पूछताछ कर रही हे साथ आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की हे…..