Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Rajasthanजयपुर

जयपुर के चोमू में हथियारों के बल पर सुनार के यहां डकैती डालने वाला गैंग गिरफ्तार, जयपुर पुलिस की सीएसटी टीम लक्ष्मणगढ़ से गिरफ्तार कर लाई, सभी आरोपी हिस्ट्रीशीटर, हत्या और वसूली के पुराने मामले दर्ज

 

 

दिनांक 11.04.2021 को श्री अर्जुन सोनी पुत्र श्री महेन्द्र कुमार सोनी, जाति सोनी, उम्र 31 साल, निवासी शिव मंदिर के पीछे इंदिरा काॅलोनी प्लाट नम्बर 39 संतोष विला वार्ड नम्बर 16 कस्बा चैमू जिला जयपुर हाल दुकान स्वयं की डज्ञ । बाजार कसाईयों की मोरी कस्बा चैमू जिला जयपुर ने थाना चैमू पर दर्ज कराया कि मैं मेरी ज्वैलरी की शाॅप बाजार कसाईयों की मोरी कस्बा चैमूपर है जिस पर हम दो भाई दीपक सोनी एवं मैं अर्जुन सोनी बैठते है आज दिनांक 11.04.2021 मै एवं मेरा भतीजा काव्य मेरे साथ बैठा था ।

समय करीब दोपहर 2.42 मिनट परपांच नकाब पोश धारी दो अलग-अलग मोटर साईकिल से आये एवं मेरे शोरूम में घुसे उनके एक के पास एक पिस्टल भी थी जिसे दिखाकर वो मुझे डराने लगे तथा टेप से मेरा हाथ एवं मुंह बंद किया तथा मेरे भतीजे को मारा पीटा उनके बाद दो उनमें वसे सेफ की तरफ गये वहां रखा हुआ नकदी 12,22,500 रूपये तथा उसमें रखा शुद्ध सोना 24 कैरेट व्यापारी से लिया हुआ तथा पुराने ग्राहको से लिये सोने को मराठा से साफ करवा कर सैफ में रखा लगभग 500 ग्राम या 520 ग्राम के लगभग रखा हुआ था ।

इसके अलावा पुराना सोना ग्राहको का जिसके बदले हम उनको जेवर देते हैं रखा हुआ था । ग्राहक लेट पेमेंट देने पर ब्याज सहित देकर उसे ले जाते हैं इस तरह का ग्राहकों का सोना मय परची के रखा हुआ 480 ग्राम 525 के बीच हैं उन परची में लिखा हुआ है इसके अलावा 50 ग्राम कच्चा टंच की सोना एवं हमारा बनाया हुआजेवर 22 ब्ज् भ्व्स्स् डंता 500 ग्राम के लगभग काउंटर एवं सेफ में रखा हुआ था तथा चांदी जेवर 1.500 डेढ
किलो थी ।
पांचो व्यक्तियों ने मुझे डरा कर मेरी दुकान की जेवर एवं नकदी लूट कर ले गयेे तथा बाहर से फायर कर भागगये इन लूटेंरो को जो मेरा माल एवं नकदी ले गये उन्हे पहचान सकता हॅू ।
आदि रिपोर्ट पुलिस थाना चैमू जिला पश्चिम में प्रकरण संख्या 225 / 2021 धारा 342, 395, 397 आईपीसी एवं 3 / 25, 25 ( 6 ), 25 ( 7 ), 27 आयुध अधिनियम 1959 (संशोधन 2019) में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । प्रकरण हाजा की वारादात की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री आनन्द श्रीवास्तव, श्री अजयपाल लाम्बा, अति.पुलिस आयुक्त, प्रथम व श्री दिगंत आनंद, पुलिस उपायुक्त ( अपराध ) के निर्देशन में एवं श्रीमती सुलेष चैधरी अति.पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपर विजन में श्री चिरंजीलाल मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया गया ।

जयपुर शहर में हथियार की नोक पर डकैती की वारदाते को अंजाम देने वालों के विरूद्ध पुख्ता कार्यवाही हेतु सीएसटी टीम श्री रविन्द्र प्रताप सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित कर शीघ्र ही मुल्जिमों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे । जिस पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास जानकारी, सी.सी.टी.वी फुटेव खंगाले एवं बदमाश प्रवृति के लोगों से पूछताछ की गई ।

कार्यवाही के दौरान ही सी.एस.टी टीम के सदस्य श्री होशियार सिंह हैड कानि को वारदात कारित करने वाले 02 मुल्जिम के नाम पते की जानकारी प्राप्त होने पर एक टीम सीकर रवाना की गई। सी.एस.टी.टीम द्वारा गोपनीय रूप व सजगता से कार्य करते हुए मुल्जिमों तक पहुंचने में सफलता मिली । जिसमें सीकर डीएसटी टीम प्रभारी श्री अशोक पुलिस निरीक्षक का सहयोग प्राप्त करमुल्जिम 1.सुमरे उर्फ वसूली पुत्र श्री ताराचंद 2.शशांक पाण्डेय पुत्र श्री नित्यानंद पाण्डेयको हथियारों सहित सीकर जिले के फतेहपुर एवं लक्ष्मण गढ कस्बो से धर-दबोचा कर पुलिस थाना चैमू सुपुर्द किया ।

कार्यवाही के दौरान उल्लेखनीय है कि मुल्जिम सुमरे उर्फ वसूली अपराधी प्रवृति का है, सीएसटी टीम के द्वारा पकडने के समय वारदात में प्रयुक्त पिस्टल लोड कर टीम का सामना किया, फायरिंग करने का प्रयास किया, परन्तु सीएसटी टीम द्वारा सतर्कता रखते हुये दबोचा पिस्टल दबोचा, पिस्टल में मैगजीन कारतूस भरी थी।उक्त मुल्जिमों को गिरफ्तार करवानेमेंहैड कानि.श्री होशियार सिंह एवं कानि.राजवीरकी अहम भूमिका रही है ।

गिरफ्तार मुल्जिमसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी सुमेर उर्फ वसूलीमादक पदार्थ तस्करी, मारपीट एवं लूट करने का आदतन अपराधी हैं
|
गिरफतार आरोपी शांशक पाण्डेय प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसम्बर 2020 में हरियाणके अम्बाला में फायरिंग कर लाखो रूपयो की लूट में वांछित चल रहा है एवं आरोपी शांशक पाण्डेय की हरियाण पुलिस को तलाश है । इस वारदातमें शामिल अन्य अपराधियों को नामजद किया जा चुका है एवं अन्य अपराधी पूर्व में भी गंभीर अपराधों में सजा काट चुके है । विक्रम बराड नामक नामी बदमाश व सुमेर उर्फ वसूली ने वारदात की साजिश रची थी । विक्रम बराड की कई राज्यों की पुलिस को तलाश है । शशांक पाण्डेय विक्रम बराड के कहने पर उतरप्रदेश से सीकर राजू ठैठ गैंग के एक सदस्य की हत्या का दिया था टारगेट । परन्तु उससे पहले ही सीएसटी टीम ने ज्वैलर्स लूट वारदात में धर दबोचा ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker