इंदौर में सक्रिय एटीएम मशीन से नगद निकालने वाला गिरोह, SBI बैंक मैनेजर ने की पुलिस में शिकायत, इस बार जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित एटीएम से निकाल लिए सवा लाख
इंदौर – इंदौर शहर में हरियाणा की मेवात गैंग सक्रिय है। कुछ दिनों पहले शहर के तीन अलग-अलग कैश डिपॉजिट मशीन में उंगली पर जाकर लाखों रुपए निकालने वाले गिरोह ने शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन से 1 लाख 20 हजार रुपए निकाले हैं। बैंक प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला जांच में लिया है इससे पहले शहर के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आरोपियों ने कैश डिपॉजिट मशीन को निशाना बनाया था। वहीं, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एटीएम को निशाना बनाया है। महज 7 दिनों में यह चौथी वारदात है।
इंदौर के जूनि इंदौर थाने से महज कुछ ही दुरी पर थाने के रास्ते में आने वाली एसबीआई बैंक के एटीएम को अब इस गेंग के बदमासो ने अपना निशाना बनाया हे इस से पहले शहर के तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में बदमासो ने घटनाओ को अंजाम दे चुके हे इस गेंग के बदमाश हरियाणा तरफ के बतलाए जा रहे हे जो शहर में एसबीआई बैंक के एटीएम को ही निशाना बना रहे हे लेकिन पुलिस इस गेंग के बदमाशों की सर गर्मी से तलासी कर रही हे पलसीकर चौराहे स्थित एसबीआई ब्रांच के एटीएम से बदमाश ने 1 लाख २० जार रूपए निकाले हे जो एटीएम में लगे केमरो के फुटेज में कैद हुआ हे पुलिस अब इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश कर रही हे
बाईट बैंक मैनेजर
बाईट आर एन भदौरिया थाना प्रभारी
Gang withdrawing cash from ATM machine operating in Indore