कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक सुदर्शन गुप्ता से मिले उद्योग संगठन जीएफआईडी के पदाधिकारी, उद्योगों व उन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए मांगी स्वास्थ्य सुरक्षा, भारी नुकसान में टेक्स्ट पेनल्टी पर भी विचार करने का अनुरोध किया
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से जीएफआईडी इंडिया की अपील :
स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी से जीएफआईडी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की एवं करोना महामारी की वजह से संपूर्ण मध्य प्रदेश के उद्योग और व्यापार को हो रहे नुकसान तथा उद्योगों एवं व्यापार से संबंधित सभी व्यक्तियों कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सुरक्षा हेतु सरकारी सहयोग की अपील अध्यक्ष दीपक भंडारी ने की ।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का निरंतर पिछले वर्ष से ही पलायन हो रहा है और उनकी जगह पर दूसरे कुशल कर्मचारी नहीं मिल पा रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव की वजह से भय का माहौल है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं प्रदेश वित्त मंत्री जगदीश जी देवड़ा को लिखे गए लेटर की प्रतियां भी प्रदान की।
आज यदि उद्योगपति और व्यापारी बीमार होता है तो उसके साथ ही कई परिवारों को संकटों का सामना करना पड़ता है । आज हम सरकार को इनकम टैक्स जीएसटी एवं अन्य सभी प्रकार के करों का भुगतान करते हैं। हमारी सीएसआर एक्टिविटीज भी चलती है ।देश निर्माण में हमारा भी योगदान है।
अतः स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें विशेष अधिकार दिए जाएं एवं सुरक्षा प्रदान की जाए।
इसके अलावा निकट भविष्य में जो विकट परिस्थितियां उत्पन्न होगी उसके निराकरण हेतु चर्चा की ।
संस्था की ओर से सचिव श्री हितेश ओसवाल कोषाध्यक्ष श्री आकाश ककरेचा कार्यकारिणी सदस्य तरणजीत कौर तथा जितेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
www.gfidindia.org