खुद को डॉक्टर बता युवती ने लड़के से ठगे 9 लाख, शादी डॉट कॉम से हुई थी दोस्ती, इंदौर क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच
मेट्रीमोनियल साइट् पर युवक ने जिस लड़की को शादी के लिए पसंद किया उसने ही युवक को लगाया दस लाख रूपये का चूना, युवक के भाई ने इंदौर क्राइम ब्रांच को की शिकायत
दरअसल रायपुर के रहने वाले शख्स मुकेश ने मेट्रीमोनियल साइट् पर शादी के लिए अपना अकॉउंट बनाया था, यहाँ उसका अस्मिता नामक युवती से उनका सम्पर्क हुआ. युवती ने खुद को विदेश में रहना बताया, इस दौरान दोनों के बीच वैवाहिक बाते भी होने की जानकारी है। लेकिन इस दौरान युवती ने युवक को विदेश से कुछ उपहार भेजने की बात कही, लेकिन इसके बाद युवक युवती द्वारा तैयार किये जा रहे चक्रव्यूह में फंसता चला गया, सूरेश के पास कई बार विदेश से खुद को सरकारी अधिकारी बताकर और फिर कभी खुद को पार्सल ऑफिस से बताकर कई लोगो ने फोन किया और कहा की आपका उपहार काफी महंगा इसे भेजने के लिए आपको राशि अदा करना होगा ,फिर खुद एक खाता खुलवाना होगा ऐसा करते हुए युवक से अब तक साढ़े नो लाख रूपये लिए जा चुके है , बहरहाल कुछ समय बाद तक भी अस्मिता नामक युवती पैसो की मांग करती रही, लेकिन युवक और उसके परिजनों को जब समझ आया की वह ठगी के शिकार हो गए हैं तो उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है , बहरहाल पुलिस भी फिलहाल मामले की जाँच कर रही है।
बाईट – राजेंश दंडोतिया , एडिशनल एसपी , इन्दौर
girl cheated a boy with 9 lakhs by calling herself a doctor on matrimonial website