‘ बीस हज़ार रुपए दो तुम्हारे corona पीड़ित पिताजी को दुर्लभजी में बेड दिलवा ता हूं’ , इंसानियत के ‘ व्यापार ‘ में अब शामिल हो गए लपके, जयपुरिया अस्पताल में बेड के नाम पर रु13500 , महंगी स्कॉच और ₹5000 के मास्क सैनिटाइजर डकारने वाला लपका बजाज नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
जहां एक तरफ corona जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए लोग एक दूसरे की निस्वार्थ मदद कर रहे हैं वही समाज में कुछ ऐसे नीच लोग भी हैं जो इस मौके का फायदा उठाने में नहीं चूक रहे हैं।
पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है लेकिन रोज-रोज सामने आ रहे नए मामलों ने इंसानियत के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है, ऐसे ही मामले में आज पुलिस ने एक ऐसे लपके को पकड़ा जो जयपुरिया अस्पताल और उसके बाद दुर्लभजी अस्पताल में बेड दिलाने के नाम पर corona मरीज के परिजनों से करीब ₹35000 की मांग कर रहा था जबकि ₹5000 का सामान और एक शराब की बोतल वह पहले ही ले चुका था।
पुलिस उपायुक्त अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को परिवादी देवेंद्र कुमार जांगलानी निवासी मालवीय नगर से शिकायत मिली थी कि वह अपने पिताजी का इलाज करवाने रविवार को जयपुरिया अस्पताल लेकर आए थे जहां लालचंद नामक व्यक्ति ने उन्हें खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए ऑक्सीजन बेड दिलवाने के नाम पर ₹13500 ले लिए और उसके बाद दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती करवाने के नाम पर ₹20000 और मांगने लगा.
परिवादी ने यह भी बताया इसी के साथ आरोपी उनसे ₹5000 का सामान भी ले चुका था और साथ ही एक महंगी शराब की बोतल भी उनसे ऐंठ चुका था, इतना ही नहीं वह परिवादी की गाड़ी का भी इस्तेमाल अपने निजी कामों के लिए करने लगा था।
आपको बता दें आरोपी मौज मस्ती और महंगी शराब पीने का आदी है और नागौर का रहने वाला है, बजाज नगर थाना अधिकारी श्री रमेश सैनी ने बताया कि आरोपी कोविड अस्पतालों में घूमकर बेड के लिए परेशान होते हुए परिजनों से संपर्क करता था और उनसे रुपए ऐंठ कर अस्पताल के छोटे कर्मचारियों पर रौब झाड़ कर उन्हें बेड दिलवाने की कोशिश करता था, श्री सैनी ने यह भी बताया की इस पूरे मामले में अस्पताल और उसके छोटे कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस खेल में कोई और तो सम्मिलित नहीं है।