खुशखबरी : इंदौर में हुआ covid vaccine का ड्राई रन, स्वास्थ्य कर्मियों को लगी पहली खुराक़, चिंता : कलेक्टर बोले जल्द ही बंद करनी पड़ सकती है मांस की सभी दुकानें, बर्ड फ्लू का मंडरा रहा खतरा
बाइट – मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर
इंदौर:- में जल्द ही चिकन और अंडे की बिक्री पर रोक लग सकती है । बर्ड फ्लू के फैलते खतरे के बाद जिला प्रशासन ने किया इस ओर इशारा । लोगों को सावधान रहने की सलाह देते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिस तरह से बर्ड फ्लू के हालात बने हैं । उसको लेकर चिकन की बिक्री और अंडे की बिक्री पर रोक लगाना ही एकमात्र उपाय नजर आ रहा है । माना जा रहा है कि कलेक्टर के इशारे के बाद जल्द ही इंदौर में चिकन और अंडे की बिक्री पर रोक लग सकती है । वही वैक्सीन को लेकर भी इंदौर कलेक्टर ने अपनी बात रखी । कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि यह वैक्सीन का आज ड्राय रन था । अभी वैक्सीन आई नहीं है, सिर्फ यह रिहर्सल की गई कि कैसे वैक्सीन को वैक्सिनेशन सेंटर तक पहुचाया जाएगा और किस तरह वैक्सीन लगाई जाएगी । कलेक्टर ,श्री सिंह, ने बताया कि आज वैक्सीन लगाने का सिर्फ रिहर्सल किया गया है । उन्होंने बताया कि वैक्सीन स्टोर से वैक्सिनेशन सेंटर तक वैक्सीन पहुचाने में ड्राय रन पूरी तरह सफल रहा है । कहीं कोई परेशानी नहीं आई । समय पर वैक्सीन को वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचाया गया ।