इंदौर दूरदर्शन केंद्र पर तैनात इंजीनियर के घर पर चोर साफ करके लाखों का माल : हाई प्रोफाइल मामले में इंदौर डीआईजी खुद पहुंचे मौका ए वारदात का मुआयना करने
indore – इंदौर शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है ऐसे ही एक मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर में चोरों ने दूरदर्शन केंद्र के असिस्टेंट इंजीनियर के यह लाखों रुपए पर हाथ साफ कर फरार हो गए मौके पर पहुचे पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का अश्वाशन दिया…
दरअसल बुजुर्ग दंपत्ति को अपनी बेटी से मिलने जाना महंगा पड़ गया। इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर में रहने वाले दूरदर्शन केंद्र में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्य करने वाले अधिकारी विजेंद्र भरानिया के माता पिता रविंद्र नगर में अकेले रहते थे वही विजेंद्र भरानिया के माता पिता कुछ दिनों से अपनी बेटी से मिलने उज्जैन चले गए थे और घर पर कोई भी नही था जिसका फायदा उठाकर चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुस कर लाखो रुपय पर हाथ साफ कर फरार हो गए वही मौके पर पहुचे इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया एसपी आशुतोष बागरी ने पूरे घर का मुआयना किया और कहा कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा वही बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि घर मे लाखो रुपय रखे थे देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि चोर कितने रुपय ले गए है यह अभी कहना मुश्किल होगा कि लाखों रुपए गए या हजारो रुपय गए है…
बाइट – मनीष कपूरिया , डीआईजी
Goods worth lakhs theft by thieves at the house of engineer posted at Indore Doordarshan Kendra