सरकार का दोहरा रवैया – एक तरफ पुलिस सेट पर गाना गा कर हो रही है तनावमुक्त तो वहीं अपनी शादी की सालगिरह पर ज़ोनल अधिकारी द्वारा गाना गए जाने पर निलंबन क्यूं ? निगम के मस्टर कर्मचारी भी उतरे विरोध में
शादी की सालगिरह पर अपने परिवार के साथ गाना गाने पर निलंबित किए गए जोनल अधिकारी चेतन पाटील के समर्थन में नगर निगम का मास्टर कर्मी संघ उतर आया है । नगर निगम मास्टर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर भारी तनाव में काम कर रहे निगम कर्मचारियों को कुछ देर मनोरंजन करने की ऐसी सजा नहीं दी जानी चाहिए। प्रवीण तिवारी ने कहा कि एक ओर पुलिस विभाग के आला अधिकारी स्वयं अपने विभाग के कर्मचारियों को सेट पर गाना गाने के लिए कह रहे हैं जिससे कि कर्मचारियों का तनाव कम हो वहीं दूसरी ओर नगर निगम के झोनल अधिकारी को अपने परिवार के साथ गाना गाने की सजा नहीं दी जानी चाहिए। अगर कार्यवाही करनी है तो इसके पहले जांच की जानी चाहिए कि जोनल अधिकारी की क्या गलती है।बता दे जोनल अधिकारी की शादी की वर्षगांठ होने के कारण उन्होंने परिजनों और अन्य के साथ पार्टी मनाई थी जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई , उन वीडियो के आधार पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने जोनल अधिकारी को निलंबित कर दिया था अतः उस पूरे मामले में अब जोनल अधिकारी के समर्थन में निगम के कर्मचारी लाम्बन्ध हो गए और अब कार्रवाई का विरोध कर रहे है।