अनाज के दलाल को दलाली न देना और दर दर भटकाना पड़ा भारी : इंदौर के अनाज दलाल की शिकायत पर पुलिस ने 18 व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया, दलाल को फर्जी केस में फंसा देने की धमकी भी देते थे व्यापारी
बाईट- निखिल अग्रवाल
इंदौर:- शहर में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं जहां एक अनाज व्यापार की दलाली करने वाले दलाल के साथ अन्य अनाज व्यापारियों ने माल का क्रय विक्रय कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था और वहीं व्यापारियों ने दलाल के खिलाफ फर्जी एफआईआर ही ,मुंबई, ,सतना, में दर्ज करवाई थी जहां दलाल ,निखिल अग्रवाल, लगातार पुलिस की दर-दर भटकता रहा लेकिन अंत में उसको निष्पक्ष पुलिस की जांच का सहारा मिला और आज 18 लोगों के खिलाफ संयोगितागंज पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है |
इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने अनाज व्यापार की दलाली करने वाले ,निखिल अग्रवाल, की शिकायत की जांच करने के बाद आज 18 अनाज के व्यापारीयो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है ,निखिल अग्रवाल, ने पुलिस को शिकायत काफी पहले ही दर्ज करवाई थी कि उसके खिलाफ ,मुंबई, और ,सतना, में अन्य अनाज व्यापारियों ने अनाज की लाखों रुपए की दलाली नहीं थी और झूठे मुकदमें दर्ज करवाएं जिसके बाद यह पूरा मामला कोर्ट तक पहुंचा लेकिन ,निखिल अग्रवाल, को कोई न्याय नहीं मिला था अंत में संयोगितागंज पुलिस ने निष्पक्ष जांच करते हुए निखिल अग्रवाल की शिकायत पर 18 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है |