जीएसटी डिप्टी कमिश्नर पर ऑफिस में हमला – इंदौर सर्किल में टैक्स डिफॉल्टर ने डिप्टी कमिश्नर पर फेंकी फ़ाइल, दी भद्दी गालियां, महीनों से टैक्स नहीं जमा कराने पर दिया था विभाग ने नोटिस उसी का गुस्सा निकालने आया, पुलिस ने मामला किया था
इंदौर – इंदौर में लोकडाउन के समय से जिन भी व्यपारियो जीएसटी नही भरा था उन्हें जीएसटी विभाग ने नोटिस जारी कर जीएसटी टेक्स भरने की अपील की थी इसी कड़ी में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर धनसिंह चौहान ने एटूजेड क्रिईशन फार्म को भी जीएमटी टेक्स भरने का नोटिस जारी किया था।एटूजेड फर्म की संचालिका अनिता जैन के पति मिथिलेश जैन चेतक चेम्बर स्थित जीएसटी कार्यालय पर बात करने पहुचे इसी बीच डिप्टी कमिश्नर ओर व्यापारी के बीच विवाद हो गया विवाद के बाद व्यापारी ने वहा जमकर हंगामा किया।पूरे मामले की शिकायत जीएसटी कमिश्नर ने संयोगितागंज थाने पर की शिकायत के बाद मैके पर पहुची पुलिस ने व्यापारी मिथिलेश जैन के खिलाफ शाश्कीय कार्य के बांधा डालने के मामले में धारा 353,294 ओर 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है।
बाईट – अक्षय कुशवाह,जांच अधिकारी
GST Deputy Commissioner attacked in office