इंदौर सराफा के सेल्समैन अब नहीं कर पाएंगे महिला ग्राहकों से डबल मीनिंग बातें, पुलिस ने समझाइश के साथ दी वार्निंग
इंदौर के सराफा थाना पुलिस ने व्यरियो के लिए गाइड लाईन जारी कि है दरसअल सराफा बाज़ार में पहुंचने वाली महिलाओं के साथ कई बार अभद्रता जैसी घटना हो जाती है जिसको लेकर अब पुलिस इन क्षेत्रों में सख्ती से पेश आ रही है और इस प्रकार की घटना करने वाले लोगों के उपर कार्यवाही की जाएगी दरसअल इंदौर के सराफा में दुकान संचालक अपने एक आदमी को रोड पर खड़ा कर दिया करते थे जो कि आने जाने वाले लोगो से दुकान से सामान खरीदने के बोलकर डबल मीनिंग बात कर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते थे अब पुलिस ने व्यपारियो के साथ एक बैठक कर इस प्रकार की घटना पर अंकुश लगाने की बात कही है साथ ही अगर इस प्रकार की घटना अब होती हैं तो नोकर के साथ दुकान मालिक पर भी कार्यवाही की जाएगी साथ इंदौर कलेक्टर ने भी लॉक डाउन के बाद कई तरह की एडवाइजरी जारी की है जिसमें की मेडिकल संचालक के द्वारा कोई ऐसी दवाई तो नहीं बेची जा रही है जो कि प्रतिबंध हैं इसको लेकर सराफा थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने सभी मेडिकल संचालकों के लिए सर्कुलेशन जारी किया है अगर कोई मेडिकल संचालक इस दवाई बेचते पाया गया तो उसके उपर कार्यवाही की जाएगी
guidelines of sarafa police to salesman
बाइट अमृता सोलंकी थाना प्रभारी थाना सराफा