Madhya Pradeshइंदौर
जिम ट्रेनर ने अपनी गर्लफ्रेंड और चचेरी बहन से दुखी होकर लगाई फांसी, ताऊ और ताई भी करना चाहते थे बेघर
इंदौर – संयोगितागंज इलाके में बीती रात एक जिम ट्रेनर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसने सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें अपनी प्रेमिका और चचेरी बहनों को उसका मुंह न दिखाने की बात लिखी है।
दरअसल मृतक का नाम गोपाल वर्मा है। गोपाल भंवरकुआ इलाके की एक जिम में ट्रेनर था। आज सुबह परिवार वाले उठे तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें चचेरी बहनों और प्रेमिका के लिए बातें लिखी हुई है। उसके भाई का आरोप है कि उसके बड़े पापा और बड़ी मम्मी और उनके बच्चे उसे घर से निकालने की कोशिश कर रहे थे। इस बात से भी वह दुखी था | मामले में पुलिस जांच कर रही है।
जांच अधिकारी
परिजन
इधर मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर दिया है।
• जिम ट्रेनर ने लगाई फांसी
• रिश्तेदारों पर लगाएं गंभीर आरोप
• सुसाइड नोट में प्रेमिका का किया जिक्र