जयपुर के आमेर सामुदायिक केंद्र के आधे डॉक्टर संक्रमित, रोज़ सैंकड़ों मरीजों को देखते थे, अभी भी केंद्र में उतनी ही भीड़
जयपुर के आमेर से बड़ी खबर
जयपुर — आमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 5 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव आने से अस्पताल में हडकम्प मच गया,कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में रोजाना करीब 300 से 400 मरीजों का आउटडोर होने से डॉक्टर्स की कमी होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है,अस्पताल में करीब 11 डॉक्टर्स में से 5 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव आने से 6 डॉक्टर्स के ही भरोसे अस्पताल चल रहा है,अभी फिलहाल फिजिशियन डॉ.एके वर्मा ही अधिकत्तर मरीजों को संभाल रहे है,वहीं अस्पताल में महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा परेशानी बढ गई है,,,,,क्योंकि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.आरके शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने से महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा परेशानी बढ गई है,,,,,अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से अधिकत्तर महिला रोगी अस्पताल से वापस लौट रही है,,,,,सर्जन डॉक्टर दुष्यंत शर्मा कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होकर लौटे है,,,,,इसके अलावा फार्मासिस्ट, नर्सिंग और अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होकर लौटे काम पर,,,,अभी फिलहाल अस्पताल प्रभारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.आरके शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.लोकेंद्र डाबी, डेंटिस्ट डॉ.गीता वर्मा, कान—नाक डॉ.अल्पना और मेडिकल आफिसर डॉ.आशीष शर्मा कोरोना पॉजिटिव आए,,,,,काविड—19 के सभी प्रोटोकॉल की पालना करवाई जा रही है,,,,,