इंदौर में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर, अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू, 6 को किया जिलाबदर
इंदौर – इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद अपराध पर नियंत्रण करने के लिए, पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं अब पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अलग-अलग स्थानों से 6 जिला बदर के बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। ड्रग्स और अपराध को लेकर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
• आम जनता के लिए यह जारी किया गया है हेल्प लाइन नंबर 7049018283
इंदौर शहर में कमिश्नरी लागू होने के बाद पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं देर रात पुलिस पूरे शहर में चेकिंग अभियान चला रही हैं। इस दौरान पुलिस ने जिला बदर के छह बदमाश अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार लिए हैं।
आपको बता दें की इंदौर पुलिस द्वारा अब ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी चेकिंग की जा रही है। यह कार्रवाई काफी प्रभावी सिद्ध हो रही है। इस दौरान कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ काफी सख्त कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। कमिश्नर ऑफ इंदौर इस दौरान आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि कहीं नशा या ड्रग्स में लिप्त बड़ी गैंग या छोटी गैंग इस तरह का व्यपार करती दिखाई दे तो, तुरन्त ही हेल्पलाइन नंबर पर इसकी जानकारी पुलिस को दें.. जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। वह तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी।
हरिनारायणचारी मिश्र.कमिश्नर ऑफ़ पुलिस,इन्दौर
फिलहाल कमिश्नर ऑफ पुलिस का यह नया तरीका कितना कारगर साबित होगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन अब अपराधियों कि हर हरकत पर पुलिस नजर रख रही है। जिसके लिए अब पुलिस जनता का भी सहयोग लेने के लिए तैयार है।