Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

इधर रेमड़ीसीवर इंजेक्शन के लिए दर दर भटकते लोग , उधर एमजीएम कॉलेज में वैज्ञानिक परिचर्चा में पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट सांसद शंकर लालवानी और संभागायुक्त, एक चक्कर अस्पतालों का भी लगा लेते तो शायद बच जाती कुछ जानें, अपने बच्चों के शव जलाते हुए सरकार और प्रशासन को गालियां देते मां बाप

 

इंदौर 08 अप्रैल 2021:- कोविड संक्रमित मरीज अपनी मर्जी से सीटी स्कैन ना कराएं, इससे उत्पन्न होने वाले रेडिएशन हजार्ड् मरीजों के लिए हानिकारक हो सकते हैं ।

कोरोना संक्रमित होने के बाद शुरुआती दिनों में सीटी स्कैन कराने से सही नतीजे भी नहीं मिलते हैं ।

इसलिए जरूरी है कि जब तक कोरोना लक्षण निर्मित ना हो या डॉक्टरों द्वारा सलाह ना दी जाए तब तक मरीज सीटी चेस्ट ना कराएं यह महत्वपूर्ण बात आज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सभागृह में आयोजित की गई वैज्ञानिक परिचर्चा में डॉक्टर सलिल भार्गव ने बताई ।

इंदौर में कोविड मरीजों की बढ़ती हुई संख्या, गंभीर रोगियों के उपचार, उपचार में समरसता के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में गुरूवार को एक वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन किया गया है ।

व्याख्यान में जल संसाधन मंत्री ,श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद ,श्री शंकर लालवानी, एवं संभागायुक्त डॉ. ,पवन कुमार शर्मा, विशेष रूप से शामिल हुए ।

परिचर्चा में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ,डॉ. संजय दीक्षित, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन डॉ. वी.पी. पाण्डे, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष टीबी एण्ड चेस्ट डॉ. सलिल भार्गव, सह प्राध्यापक मेडिसिन डॉ. ,अशोक ठाकुर, एवं सहायक प्राध्यापक मेडिसिन ,डॉ. प्रणय, बाजपेयी सहित ऑनलाईन वर्चुअल मीट के माध्यम से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यगण शामिल हुए ।

वैज्ञानिक परिचर्चा में कोविड के वर्तमान स्वरुप, उपचार में आवश्यक जांचे एवं सी टी स्कैन की आवश्यकता के साथ ही ऑक्सीजन का सही उपयोग एवं कम गंभीर रोगियों को घर पर ही होम आइसोलेशन में दिये जाने वाले उपचार एवं गंभीर रोगियों में रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग की नवीन गाईडलाईन्स एवं अन्य दवाईयों की आवश्यकता के बारे में चर्चा की गई ।

वैज्ञानिक परिचर्चा में लिये गये निर्णय का सभी पालन करें – मंत्री श्री सिलावट मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि पिछले एक वर्ष से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशन में शासन एवं प्रशासन अपनी पूरी क्षमता के साथ कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में निरंतर कार्यशील है ।

लेकिन कोरोना के विरूद्ध इस संघर्ष के असली योद्धा हमारे जिले के चिकित्सकगण है जो अपने दृढ़संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ अपना सर्वस्व न्यौछावर कर नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कोरोना से लगातार लड़ रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि “हमारे डॉक्टर धरती पर ईश्वर का रूप है उनके कोरोना मुक्त इंदौर बनाने के इस दृढ़सकंल्प को मैं नमन करता हूँ।” मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इंदौर के इस संकल्प का प्रभाव केवल प्रदेश पर नहीं बल्कि पूरे देश पर पड़ता है ।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि यदि कोरोना के विरूद्ध इस अभियान को जनआंदोलन का रूप दिया जायेगा, तो जीत इंदौर नागरिकों के संकल्प, सामर्थ्य और समन्वय की होगी ।

उन्होंने कहा कि आज की इस परिचर्चा में रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन के उपयोग जैस जरूरी विषयों पर वैज्ञानिक मत दिये जायेंगे। जिनका पालन हम सभी के लिये अत्यंत अनिवार्य हैं ।

कोरोना मरीजों के उपचार हेतु होम क्वारंटाइन है ज्यादा कारगर – सांसद श्री लालवानी

सांसद श्री लालवानी ने कहा कि बहुधा देखा गया है कि कोरोना संक्रमित पाये जाने पर मरीज एवं उसके परिवारजन घबड़ाहट में बिना मरीज के स्थिति की गंभीरता का परिक्षण किये हुये सीटी स्कैन, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग की मांग करने लगते है ।

लेकिन कोरोन के बढ़ते मामलों और संसाधनों की निरंतरता में आ रही कमी को दृष्टिगत रखते हुये यह जरूरी है कि हम जिन मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती करना है और जिन्हें होम क्वारंटाइन से उपचार दिया जा सकता है, इन दो श्रेणी में विभाजित कर लें साथ ही किस मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है और किसे नहीं इसको भी चिकित्सकों द्वारा चिन्हित किया जाये और मरीजों को समझाया जाये ।

चिकित्सकगण निर्धारित पैरामीटर के आधार पर ही ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन का उपयोग करें उन्होंने कहा कि अपने व्यक्तिगत अनुभव से उनका मानना है कि कोरोना मरीज के उपचार में होम क्वारंटाइन ज्यादा कारगर है ।

मरीज को जो सुविधा अपने घर पर प्राप्त होती है, उससे उसका मानसिक तनाव दूर होता है ।

कोरोना के उपचार में जरूरी संसाधनों का ना हो अत्याधिक उपयोग – संभागायुक्त डॉ. शर्मा
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड मामलों के फलस्वरूप पिछले कुछ दिनों से जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता में कमी आई है ।

इसलिए वर्तमान समय की मांग है कि उक्त संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि असिंप्टोमेटिक कोरोना संक्रमित मरीज जिन्हें किसी प्रकार के लक्षण नहीं है, वे रेमडेसिविर इंजेक्शन की जगह एंटीवायरल डोज ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमति मरीजों द्वारा अत्याधिक चेस्ट सीटी स्कैन कराया जा रहा है ।

यह भी एक चिंताजनक विषय है, अत्याधिक सीटी स्कैन मरीज के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए सभी चिकित्सक यह सुनिश्चित करें कि मरीज के कहने पर नहीं बल्कि डॉक्टर की सलाह पर ही सीटी स्कैन कराया जाए ।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिन भी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में कोरोनावायरस मरीजों का उपचार किया जा रहा है, वहां पर ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली लाइन की पूर्ण रूप से चेकिंग की जाए ।

जिससे ऑक्सीजन का अनावश्यक लीकेज रोका जा सके। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने कहा कि ऐसे सभी अस्पताल, जहां पर संक्रमित मरीजों को रखा गया है, वहां वार्ड वार या फ्लोर वार ऑक्सीजन प्रभारी नियुक्त किये जाये ।

सभी ऑक्सीजन प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मरीज द्वारा ऑक्सीजन मास्क अनावश्यक रूप से ऑन ना छोड़ा जाए। ऑक्सीजन प्रभारी सतत मॉनिटरिंग करेंगे कि ऑक्सीजन का अनावश्यक उपयोग ना हो। जिस मरीज को जितनी संख्या में ऑक्सीजन देना है उसी संख्या में उसे ऑक्सीजन दिया जाए ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker