इंदौर स्टेशन पर ‘ हाई वोल्टेज ‘ ड्रामा, ट्रेन की छत पर बिजली के तार से झटका खाने चढ़ा सरफिरा, बमुश्किल पुलिस ने उतारा
इन्दौर रेलवे एस्टेशन पर उस समय हंगमा हो गया जब एक युवक इन्दौर मुंबई जाने वाली ट्रेन की छत पर खड़ा हो गया और ट्रेन के ऊपर से जाने वाले हाई टेंशन लाइट को पकड़ कर लिया फिलहाल काफी जदोजहद करते हुए इन्दौर ट्रेन से नीचे उतारा गया और इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा।
घटना इन्दौर रेल्वेवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर दो की है यहां खड़ी मुंबई इन्दौर चलने वाली ट्रेन की छत पर एक युवक चढ़ गया और उसने ट्रेन के ऊपर जाने वाली हाई टेंशन लाइट को पकड़ लिया , लाइन पकड़ने से उसको काफी तेज करंट लगा लेकिन उसके बाद भी युवक निचे नही उतर रहा था जब इस बात की जनाकारी रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी पुलिस कर्मियों को लगी तो वह मौके पर पहुचे और उस समझाकर नीचे उतारा और इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुचे जहा उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। लेकिन घटना के बाद जब युवक को पुलिस कर्मी एम्बुलेश तक लेकर निकले उस दौरान रेलवे एस्टेशन पर किस तरह की कोई व्यवस्था नही थी जिसके कारण युवक को ढेले पर डालकर पुलिस कर्मी 108 एम्बुलेश तक लेकर पहुचे और इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा।
बाईट – 108 डॉक्टर
बाईट – गायत्री सोनी , थाना प्रभारी , जीआरपी , इन्दौर
high voltage of mad at indore railway station