हिंडौन बयान रेल रूट पर चलने वाली इन 11 गाड़ियों के रूट बदले, गुर्जर आंदोलन के कारण जनता परेशान, राजस्थान, एमपी, दिल्ली समेत कई जगह जाने वाली गाड़ियां प्रभावित
गुर्जर आंदोलन के कारण गाडि़यों का परिचालन प्रभावित,
पश्चिरम मध्यण रेलवे के कोटा मंडल में हिंडोनसिटी-बयाना जंक्शरन खंड में गुर्जर आंदोलन के कारण रेल लाइन को अवरुद्ध किया गया है | इसके कारण रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ गाडि़यों का परिचालन प्रभावित हुई है,विवरण निम्नारनुसार है |
मार्ग परिवर्तित गाडि़यॉ
01.गाड़ी संख्या 02952 नई दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल राजधानी स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.11.2020 को नई दिल्ली से चलने वाली वाया मथुरा-झांसी-बीना- संत हिरदाराम नगर-नागदा चलेगी |
02 गाड़ी संख्या 02954 निजामुद्दीन-मुम्बई सेंट्रल राजधानी स्पेशल ट्रेन, दिनांक 07.11.2020 को निजामुद्दीन से चलने वाली वाया मथुरा-झांसी-बीना- संत हिरदाराम नगर-नागदा चलेगी |
03.गाड़ी संख्या 02963 निजामुद्दीन-उदयपुर स्पेशल ट्रेन, दिनांक 07.11.2020 को निजामुद्दीन से चलने वाली वाया जयपुर, अजमेर, चंदेरिया चलेगी |
04.गाड़ी संख्या 02284 निजामुद्दीन एर्नाकुलम स्पेंशल एक्स1प्रेस दिनांक 07.11.2020 को निजामुद्दीन से चलने वाली वाया मथुरा-झांसी-बीना- संत हिरदाराम नगर-नागदा चलेगी |
05.गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली-इंदौर स्पेशल ट्रेन, दिनांक 07.11.2020 को नई दिल्ली से चलने वाली वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी |
06.गाड़ी संख्या 09048 निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस स्पे7शल ट्रेन, दिनांक 07.11.2020 को निजामुद्दीन से चलने वाली वाया मथुरा-झांसी-बीना- संत हिरदाराम नगर-नागदा चलेगी।
07.गाड़ी संख्या 02904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक, 07.11.2020 को अमृतसर से चलने वाली वाया मथुरा- बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा चलेगी |
08.गाड़ी संख्या 02951 मुम्बई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 07.11.2020 को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली वाया नागदा-संत हिरदाराम नगर-बीना-मथुरा चलेगी |
09.गाड़ी संख्या 02953 मुम्बई सेंट्रल-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 07.11.2020 को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली वाया नागदा-संतहिरदाराम-बीना-झांसी-मथुरा चलेगी |
10.गाड़ी संख्या 02903 मुम्बई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 07.11.2020 को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली वाया नागदा-संत हिरदाराम नगर-बीना-मथुरा चलेगी |
11.गाड़ी संख्या 02964 उदयपुर निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 07.11.2020 को उदयपुर से चलने वाली वाया चंदेरिया-जयपुर-दिल्ली चलेगी |
12.गाड़ी संख्या 02415 इंदौर नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 07.11.2020 को इंदौर से चलने वाली वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी चलेगी |
13. गाड़ी संख्या 09039 बान्द्रा टर्मिनस मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 07.11.2020 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी चलेगी |