वीडियो में पिस्टल दो दो पिस्टल लहराकर खुले आम धमकी दे रहा था इंदौर का गुंडा, वीडियो वायरल होते ही हुआ गिरफ्तार, इंदौर के परदेसीपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है बदमाश
इन्दौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश पप्पू नाइट्रा ने एक वीडियो जारी कर क्षेत्र के बदमाशो को खुला चेलेंज कर डाला और कहा कि पप्पू नाइट्रा एक शेर है और अकेला ही घूमता है जितने को आना है आ जाये
कुख्यात गुंडे पप्पू नाइट्रा ने वीडियो किया जारी कर अन्य बदमाशो को धमकाया और कहा कि मेरा नाम लेकर वसूली करने वालो को वायरल वीडियो के माध्यम से खुली चेतावनी दे रहा है और वीडियो में साफ दिख रहा है कि पप्पू नाइट्रा नाइट्रावेट की गोलियों के साथ बैठा हुआ है और अपने हाथ मे पिस्टल गन लेकर इन्दौर शहर के गुंडों को धमकी दे रहा है इस वीडियो के आधार पर एमआईजी पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई करते हुए गुंडे पप्पू नाइट्रा और उसके एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया
विजय सिसोदिया , थाना प्रभारी
वही एम आई जी पुलिस ने बताया कि पप्पू नाइट्रा पर करीब 22 अपराध अलग अलग थाना क्षेत्र में दर्ज है वही पप्पू नाइट्रा को हथियार के साथ पुलिस ने एम आई जी क्षेत्र से पकड़ा और साथ उसका एक साथी भी हथियार के साथ पाकड़ा गया वही पप्पू नाइट्रा ने पिस्टल दिखा कर पुलिस को भी खुला चेलेंज कर डाला
बाइट – विजय सिसोदिया , थाना प्रभारी
historysheeter of pardesipura is arressted after video went viral of pistols waving