ये कौनसा जादू है हनी ट्रैप आरोपियों का की हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है ? इस बार लपेटे में आए प्रभारी जेलर – डीआईजी जेल पहुंचे मामले कि जांच करने इंदौर
इंदौर – मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाले हनी ट्रैप मामले की आरोपी जेल में जमकर भूचाल मचा रही है जहां पिछले दिनों उनकी जमानत को लेकर जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी का ट्रांसफर हो गया वहीं एक बार फिर जेलर के के कुलश्रेष्ठ के साथ बातचीत के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं ।
जैसे ही जेल मुख्यालय को इस बात की भनक लगी तो तत्काल जेल डीआईजी को जांच के लिए इंदौर की जिला जेल भेज दिया, फिलहाल डीआईजी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
हनी ट्रैप मामले की पांच महिला आरोपी इंदौर की जिला जेल में सजा काट रही है वहीं पिछले दिनों जिला जेल में बंद आरोपी महिला उस समय सुर्खियों में आई थी जब जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने उनकी जमानत से संबंधित दस्तावेज कोर्ट के समक्ष पेश कर दिए थे, जब इस पूरे मामले में हल्ला मचा तो जेल प्रबंधक ने जमानत याचिका वापस लेते हुए जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी को इंदौर की जिला जेल से हटाते हुए उनकी जगह दूसरे जेलर को पदस्थ कर दिया लेकिन जेल अधीक्षक को कोरोनावायरस कारण इंदौर जिला जेल की व्यवस्था का भी प्रभार जेलर के के कुलश्रेष्ठ के हाथों में दे दिया लेकिन अचानक से प्रभारी जेलर कुलश्रेष्ठ की हनी ट्रैप कि आरोपी श्वेता विजय जैन के साथ बातचीत के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे जहां वो अकेले में बातचीत कर रहे हैं वह महिला वार्ड है और जेल के मुताबिक यदि किसी महिला से बात करना है तो महिला अधिकारी भी मौजूद रहेगी लेकिन जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उनमें कोई भी महिला अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं है और सिर्फ पुरुष जेलर ही आरोपी श्वेता विजय जैन से बात कर रहे हैं, जैसे ही सोशल मीडिया पर हनी ट्रैप की आरोपी व जेलर की फोटो वायरल हुई तो इसकी भनक लगते ही तत्काल वहां से जेल डीआईजी को जांच के लिए इंदौर की जिला जेल पहुंचाया गया।
जेल डी आई जी वहां पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए, जब जेल डीआईजी से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बात की तो उनका कहना था कि जेलर को यह हक है कि वह किसी भी कैदी से उसकी समस्याओं के बारे में पूछताछ कर सकता है, वहीं जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उसमें भी से पूछताछ की जा रही है ।
फिलहाल पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, इस पूरे मामले की जांच कर अधिकारियों को सौंपी जाएगी, वहीं जिस जेलर से हनीट्रैप की आरोपी महिला के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि जिस जगह के वह फोटो है वहां जेल का खुला हिस्सा है और किसी तरह का कोई एकांत हिस्सा नहीं है और जेलर अपने कैदियों की समस्याओं के बारे में पूछताछ कर सकता है और जो भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वह भी पूछताछ का ही एक हिस्सा है।
बाईट – संजय पांडेय ,डीआईजी,जेल
बाईट – के के कुलश्रेष्ठ, प्रभारी जेलर,इन्दौर जिला जेल
Honey Trap case accused is making a huge noise in jail