भयानक : एक साल बाद फिर वही पलायन के नजारे, सैकड़ों की संख्या में फिर पैदल निकलना शुरू हुए लोग, जनता ने सेवा के लिए राउ बाईपास पर लगाया 1000 स्क्वायर फिट का टेंट, भोजन पानी और आराम की सुविधा
बाईट- नरेंद्र रघुवंशी, राउ थाना प्रभारी
मध्य प्रदेश:- की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर से सटे बाईपास के हाईवे पर फिर से एक बार मजदूर गरीब आशहयो का पलायन नजर आने लगा है पलायन करने वाले मजदूरों के लिए पुलिस ने टेंट सहित खाने पीने की की व्यवस्था कर मजदूरों सहायत पहुचाई जा रही है ।
बता दे बीते वर्ष 2020 में जिस तरह से छोटे बड़े शहरों से पलायन वा असहाय लोगों का मंजर देखने को मिला था, उसकी यादें अभी मजदूर भूले भी नहीं थे कि फिर से एक बार इस महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में इस कदर से ले रखा है कि कुछ शहरों में लोगडाउन स्थिति को भांपते हुए गरीब मजदूरों ने अब पलायन शुरू कर दिया है |
इन पलायन करने वाले मजदूरों के लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंदौर पुलिस विभाग पलायन करने वाले मजदूरों के लिए राऊ बाईपास पर 1000 स्क्वायर फीट का टेंट लगाकर सुविधा युक्त स्थान निर्मित किया गया है |
दूसरे शहरों से इंदौर में आने वाले व इंदौर से अन्य शहर व राज्य में जाने वालों लोगो के लिये इंदौर की पुलिस पूरी तरह से मदद करती हुई नजर आ रही है |