प्रदेश में कैसे और कितनी आसानी से लगा सकतें हैं खाद्य उद्योग – GFID के संयुक्त सेमिनार में समझाया इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने, खाद्य उद्योगों पर दस हज़ार करोड़ की सहायता
इंदौर : ग्लोबल फूड टेक कंसलटेंट, एमएसएमई डीआई इंदौर एवं ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फूड प्रोसेसिंग सेमिनार में 106 से ज्यादा लोगों ने आज शिरकत की। पूरे देश से और विदेशों से भी लोग उसमें सम्मिलित हुए ।खाद्य विशेषज्ञ श्री रामनाथ जी सूर्यवंशी ने एक मेंटर के रूप में सभी को समझाया कि सरकारी योजनाओं की सहायता से किस प्रकार से खाद्य उद्योगों को शुरू किया जाए एवं उनका विकास किया जाए। एमएसएमई के डायरेक्टर श्री डीसी साहू जी ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। सेमिनार में बताया गया की किस प्रकार से नए प्रोजेक्ट लगाना है ,किस प्रकार से कम इन्वेस्टमेंट में इंडस्ट्री चालू की जा सकती है, कहां से रजिस्ट्रेशन लेना है ,कहां पर जमीन की उपलब्धता है, सरकार किस किस क्षेत्रों में मदद करती है ,कैसे लोन लेना है ,कितनी सब्सिडी मिलेगी, कौन से प्रोडक्ट मार्केट में ज्यादा चलते हैं, उसकी रिसर्च कैसे करना है, इंपोर्ट एक्सपोर्ट कैसे करना है, इत्यादि बातों पर प्रकाश डाला ।जीएफआईडी के अध्यक्ष श्री दीपक भंडारी ने बताया की संस्था इस प्रकार के वर्कशॉप और सेमिनार का आयोजन लगातार करती रहती है। जिससे उद्योगों का विकास एवं विस्तार होता है।