Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

पुलिस वर्सेज निगम की लड़ाई में सैकड़ों कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए पहुंचे आईजी कार्यालय को ज्ञापन देने, आईजी बोले गलती किसी की भी हो एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए

इंदौर – सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी पहुंचे आईजी कार्यालय आईजी से मिलकर सौंपा ज्ञापन

इंदौर नगर निगम की गुंडा गर्दी अक्सर देखने को मिलती है चाहे वह आम आदमी हो या पुलिस जवान ऐसा ही मामला सामने आया है इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में जहां कल दोपहर में नगर निगम दरोगा ओर पुलिस जवान का विवाद हो गया था विवाद का कारण मास्क था इस पूरे घटना क्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसमें कहा जा रहा है कि इंदौर की दूसरी पुलिस निगम के सफाई कर्मचारी को बताया जा रहा है दरसअल ऐसा इस लिए की निगम के कर्मचारी इस समय धड़ले से मास्क के नाम पर चालानी कार्रवाई कर रहे है कार्यवाही भी ऐसी की इंदौर का हर एक आम नागरिक निगम के कर्मचारियों के नाम से खोप में हैं कल हुए विवाद में साफ तौर पर देखा जा सकता है की किस प्रकार नगर निगम का दारोगा पुलिस जवान को गाली गलौज करते दिखाई दे रहा है इस पूरे घटना क्रम में जिस बात को लेकर विवाद हुआ है बो मास्क लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है की नगर निगम के दरोगा ने भी मास्क नहीं पहना था अब गलती किसकी ये तो अधिकारी ही बताएंगे पर बड़ा सवाल यह की निगम की गुंडा गरदी कब तक फिलहाल पुलिस ने देर रात निगम के दरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं आज निगम के सफाई कर्मचारी आईजी ऑफिस का घेराव करने पहुंच गए कहा जा सकता है की पहले गलती फिर उपर से सीना जोरी वो इस लिए की अब कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज किया है वह वापस लिया जाए और पुलिस जवान के ऊपर कार्रवाई कि जाए इस पूरे मामले में देखा जाए तो जो निगम के कर्मचारी पहुंचे थे उन्होंने खुदने कोरोना की गाइड लाइन का उलघन कर दिया सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए आईजी दफ्तर के बाहर नारे बाज़ी की जबकि राज्य साशन के मुताबिक कोरोना काल को देखते हुए किसी भी प्रकार के आयोजन और भीड़भाड़ की इजा़त नहीं उसके बावजूद लोग आईजी। दफ्तर पहुंचे अब देखना होगा कि पुलिस किस तरह से कार्रवाई करती है वहीं इस पूरे घटना क्रम में आईजी का कहना है कि दोनों को साथ बैठकर बीच का रास्ता ढूंढा जाएगा और दोनों ही सशान के अंग है इस प्रकार से घटना होती है तो आम लोगों में गलत संदेश जाता है

बाइट – आईजी विवेक शर्मा

बाइट – निगम सफाई कर्मचारी

Hundreds of employees rushed to the IG office to submit a memorandum to the police vs corporation fight

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker