अवैध खनन के वाहनों पर कार्यवाही, देपालपुर में ज़प्त हुए सैंकड़ों वाहन
देपालपुर। तहसील में खनिज माफियाओं पर पिछले कई दिनों से कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए जिला खनिज अधिकारी चेनसिंह डामोर ने अवैध खनन करते सैंकड़ों वाहनों को जब्त कर लिए हैं. जब्त किए गए वाहनों से पूरे जिले के सभी थानों के परिसर भरे हुए हैं, अवैध खनन पर अब तक करोड़ों रुपए की पेनल्टी वसूल की जा चुकी है. प्रशासन सूचनाओं के आधार पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन की जाने वाली खदानों पर छापेमारी कर रही है और इसके साथ ही स्वीकृत खदानों की भी जांच की जा रही है. जांच के बाद तय मात्रा से अधिक खनन करने वाले स्वीकृत खदान मालिकों पर भी बड़ी पैलंटी लगाई जाएगी। शुक्रवार को इस क्रम में जिला खनिज अधिकारी चेनसिंह डामोर ने देपालपुर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चैंपियन ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 09 जीजी 9333 हैं अवैध रूप से मुरम का परिवहन करते हुए पाया गया हैं। चैंपियन ट्रक जप्त कर देपालपुर थाने में खड़ा किया गया है। चालक से जानकारी प्राप्त कर पेनल्टी की कार्रवाई की गई है। नायब तहसीलदार , खनि निरीक्षक , हल्का पटवारी के साथ संयुक्त भ्रमण के दौरान 29 जून 2020 को देपालपुर तहसील के ग्राम रंगवासा में सर्वे क्रमांक 55/1 55/2 रकबा 7.486 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर दिनेश पिता भागीरथ नागर निवासी ग्राम दौलताबाद द्वारा 7905 घ.मी. मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा था , खनि निरीक्षक द्वारा अवैध उत्खनन का प्रकरण नियम 53 के अन्तर्गत दर्ज किया जाकर रॉयल्टी राशी रु 3,95,250 / – होती है। देपालपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। बताया गया है कि इस प्रकरण में एक करोड़ से अधिक की पेनल्टी लगाई गई है। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में इंदौर कलेक्टर शाखा खनिज ने राजस्व लक्ष्य 14 करोड़ के विरुद्ध 14 करोड़ 24 लाख रुपये की प्राप्ति की गई, जिसमें रायल्टी के रूप में बेटमा, रावद व देपालपुर स्थित खदानों का राजस्व में योगदान सर्वाधिक रहा है।
hundreds of vehicles seized in Depalpur for illegal mining vehicles