लॉक डाउन के दौरान जमके लड़े पति पत्नी, अन लॉक में रोज़ थाने पहुंच रहें हैं दंपत्ति, इंदौर के पुलिस थानों से विशेष रिपोर्ट
लॉक डाउन खुलने के बाद लगातार इन्दौर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है वही यदि बात करे तो आज पुलिस के सामने कई तरह के मामले आ रहे है वही थाने पर सबसे अधिक पति पत्नी के विवाद और पारिवारिक विवाद के साथ ही वाहन चोरी की घटना में इजाफा हुआ है बता दे लॉक डाउन खुलने के बाद पत्नी पति के बीच विवाद के ग्राफ में सबसे अधिक इजाफा हुआ है वही विवाद के कारण भी अलग अलग तरह के है कही पत्नी पति से शक करती है तो कुछ मामले में पति पत्नी पर शक करता है जिसके कारण विवाद होते है वही कुछ जगहों पर शराब के नशे में भी विवाद की बात समाने आ रही है वही पुलिस ऐसे विवादों में काउंसिलीग करवा रही है कई मामले में काउन्सिलीग के बाद विवाद खत्म हो जाते तो कुछ मामले में करवाई कर दी जाती है वही वाहन चोरी की वारदातों में भी इजाफा हो रहा है अतः पुलिस वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए अलग तरह से काम कर रही है। लेकिन पुलिस अधिकारियों का भी कहना है कि लॉक डाउन खुलने के बाद अपराध के ग्राफ में जरूर बढोत्तरी हुई है लेकिन कम करने पूरे प्रयास किये जा रहे है।
Husband wife fought fiercely during lock down
बाईट – डीके पांडेय , सब इंस्पेक्टर , थानां द्वारिकापुरी , इन्दौर