जयपुर – यातायात पुलिस जयपुर और दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर शहर में नो-हॉन्किंग अभियान चलाया जा रहा है। इस कडी में आज पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती श्वेता धनखड़ के निर्देशन में ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर नो-हॉंकिंग अभियान के तहत मिनी बस व ऑटो रिक्शा सहित अन्य वाहनों के स्टीकर लगाकर जागरुक किया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि अनावश्यक रूप से हॉर्न नहीं बजाएं। प्रायः देखा जाता है कि चौराहे की लाल बत्ती पर सभी वाहन खड़े रहते हैं तो वाहन चालक पीछे से जबरदस्ती हॉर्न बजाते रहते हैं। इससे वाहन
चालक की एकाग्रता भंग हो जाती है। वाहन चलाते समय संयम एवं धैर्य बनाये रखें।
उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बढ़ते हुए
ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए नो-हॉंकिंग अभियान की शुरुआत की गई है। पहले 3 महीने तक समझाइश कर जागरूक किया जा रहा है। इसके पश्चात बेवजह हॉर्न बजाने पर
जुर्माना वसूल किया जाएगा। सहायक पुलिस आयुक्त श्री संजय शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित लोगों को ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
यातायात निरीक्षक श्री श्रीपाल ने उपस्थित जनों को शपथ दिलाई किः- मैं ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि मैं वाहन चलाते समय अनावश्यक रूप से हॉर्न नहीं बजाऊंगा ,शराब पीकर वाहन नहीं चलाऊंगा, वाहन निर्धारित गति सीमा में ही चलाऊंगा, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करूंगा, गाड़ी चलाते वक्त स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखूंगा मोटर वाहन अधिनियम के सभी नियमों का पालन करूंगा।
इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक श्री संजीव कुमार चौहान, श्री सुरेन्द्र सिंह सहित पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी, ट्रैफिक वार्डन व आमजन उपस्थित थे।