अगर कोरोना काल में बिजली बिलों में छूट चाहिए तो 15 तारीख तक जमा कराएं बकाया राशि वरना बिजली विभाग निरस्त करेगा सभी छूट, इंदौर में एमपीईबी द्वारा लगाए जा रहे विशेष शिविर
इंदौर – इंदौर के कुशवाह नगर चौराहे पर एमपीईबी पश्चिम विद्युत वितरण मंडल के अधिकारियों ने इंदौर के अलग-अलग विधानसभाओं में शिविर लगाए गए हैं, शिविर लगाने का उद्देश्य यह है कि पिछले दिनों जिस तरह से करोना काल में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के बिलों को माफ किया था लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा एक बार फिर से माफ की गई राशि को वापस लिया जा रहा है, उसी को देखते हुए इंदौर में एमपीईबी द्वारा शिविर लगाकर ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया जा रहा है और उनसे बिल की मांग की जा रही है।
यदि समय रहते माफ की गई राशि को जमा नही की गई तो उपभोक्ताओं से उन्हें एक साथ भरवाया जाएगा, बता दें उपभोक्ता यदि समय से पहले कोरोना के समय माफ की गई राशि को भरेगा तो उसे 40% की छूट एमपीईबी की ओर से दी जाएगी और यदि 15 तारीख तक उपभोक्ता द्वारा बिल की राशि जमा नहीं की गई तो उसे कोरोना काल की राशि भी जोड़कर बिल की राशि वसूली जाएगी।
कोरोना महामारी के दौरान किए गए स्थगित बिलों को एक बार फिर से मध्य प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं से बिल वापस ले रही है जिसको लेकर इंदौर के संगम नगर जोन में तकरीबन 6000 उपभोक्ता पर सवा सौ करोड़ रुपए बकाया है और सभी लोगों को एमपीईबी की ओर से नोटिस भेजे जा चुके हैं और कैंप के माध्यम से उपभोक्ताओं को सूचित गया जा रहा है।
एमपीईबी के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल 15 दिसंबर के पहले विद्युत बिल की राशि जमा करने पर उपभोक्ताओं को 40% सरचार्ज में छूट देने की बात की और अगर इस दौरान भी उपभोक्ता बिल भरने में आनाकानी करें तो कोरोना काल में माफ की गई राशि भी जोड़कर बिल दिया जाएगा गई और मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सख्ती से वसूली भी की जाएगी।
केपी सिंह कुशवाह , एई , विधुत वितरण कम्पनी ,इन्दौर