बेटमा में पिछले दिनों क्रिकेट को लेकर हुए विवाद और मारपीट मामले में कांग्रेस ने लगाया पुलिस पर पक्षपात का आरोप, इंदौर आईजी को ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल
बाइट हरिनारायण चारी मिश्रा आईजी इंदौर
इंदौर जिले के बेटमा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए विवाद को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन इस पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए शहर कांग्रेस ने आज इंदौर आईजी को बेटमा घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा, इंदौर जिले के बेटमा थाना क्षेत्र में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया था और दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे, जिसमें मारपीट और पथराव की घटना सामने आई थी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना से संबंधित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था और पुलिस अभी भी लगातार इस घटनाक्रम से जुड़े हुए लोगों की तलाश कर रही है लेकिन इस गिरफ्तारी को लेकर इंदौर शहर कांग्रेस ने आज इंदौर के पुलिस महा निरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है और लोगों की गिरफ्तारी कर रही है उन्होंने इंदौर आईजी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पुलिस पहले घटनाक्रम की जांच करें उसके बाद गिरफ्तारी करें, गौरतलब है कि बेटमा मैं दो पक्षों के विवाद में पथराव के साथ-साथ कई लोग घायल भी हुए थे पुलिस इस मामले में अभी तक 28 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है इंदौर के आईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि पुलिस तमाम सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई कर रही है और इस घटनाक्रम में जो भी आरोपी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी तक कई गिरफ्तारियां कर चुकी है और कई अन्य आरोपियों की तलाश है |